Photo Electoral Roll Objection Date Extended
Photo Electoral Roll Objection Date ExtendedRE-Bhopal

MP News: फोटो निर्वाचक नामावली में दावा-आपत्ति के लिए बढ़ाई गई अंतिम तारीख

Photo Electoral Roll Objection Date: यह जानकारी अनुपम राजन, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा जारी की गई है। प्रदेश में इस बार मतदान करने वालों की संख्या में बढ़ौतरी हुई है।

हाइलाइट्स :

  • 11 सितम्बर कर कर सकते हैं दावा आपत्ति।

  • जानकारी अनुपम राजन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा जारी की गई।

  • पहले 31 अगस्त की तारीख तय की गई थी।

  • प्रदेश में इस बार मतदान करने वालों की संख्या में हुई है बढ़ौतरी।

भोपाल, मध्यप्रदेश। फोटो निर्वाचक नामावली (Photo Electoral Roll) में दवा आपत्ति की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। पहले दावा-आपत्ति के लिए 31 अगस्त की तारीख तय की गई थी जिसे अब बढ़ा कर 11 सितम्बर कर दिया गया है। यह जानकारी अनुपम राज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश (Anupam Raj Chief Electoral Officer Madhya Pradesh) द्वारा जारी की गई है। प्रदेश में इस बार मतदान करने वालों की संख्या में बढ़ौतरी हुई है। बड़ी संख्या में लोगों द्वारा दवा-आपत्ति की जा रही है। ऐसे में कोई व्यक्ति छूट न जाए इसलिए यह तारीख बढ़ाई गई है।

11 सितंबर तक बीएलओ मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे:

मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण -2023 के अंतर्गत 11 सितंबर तक दावा-आपत्ति के आवेदन लिए जाएंगे। प्रत्येक कार्य दिवस पर कार्यालयीन समय में प्रदेश के सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित रहेंगे। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए आए आवेदनों को प्राप्त करेंगे।

ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन:

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने बताया कि, जिन नागरिकों का नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है वे ऑनलाइन आवेदन कर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं, इसके लिए नागरिकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। साथ ही जो नागरिक 1 अक्टूबर 2023 की तारीख पर 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं वे अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए 11 सितंबर तक अग्रिम रूप से आवेदन कर सकते हैं।

22 लाख 95 हजार 554 आवेदन हुए प्राप्त:

प्रदेश में 2 अगस्त से शुरू हुए मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 के अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए अब तक 22 लाख 95 हजार 554 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co