MP के नेताओं ने राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर दी विनम्र श्रद्धांजलि

मध्यप्रदेश। अमर शहीद राजा शंकर शाह जी और कुंवर रघुनाथ शाह का आज बलिदान दिवस है, आज उनके बलिदान दिवस पर मध्यप्रदेश के नेताओं ने उन्हें याद कर नमन किया है।
राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह का बलिदान दिवस
राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह का बलिदान दिवसSocial Media

मध्यप्रदेश। अपने भारतीय स्वाभिमान के रक्षार्थ अंग्रेजो के सामने जीवन पर्यन्त न झुककर विद्रोह का बिकुल फूंकने वाले जननायक, अमर शहीद राजा शंकर शाह जी और कुंवर रघुनाथ शाह का आज बलिदान दिवस है। बता दें, अमर हुतात्मा शंकर शाह एवं रघुनाथ शाह ने वनवासी क्रांति का सूत्रपात कर अंग्रेजी शासन को हिला दिया था। 1857 की क्रांति में दोनों क्रांति वीरों का अहम योगदान था, जो 15 अगस्त 1947 को आजाद भारत के रूप में फलित हुआ। आज उनके बलिदान दिवस पर मध्यप्रदेश के नेताओं ने उन्हें याद कर नमन किया है।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- मातृभूमि के गौरव और सम्मान की रक्षा करते हुए बलिदान हो जाने वाले 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के नायक रहे, हमारे जनजातीय गौरव राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह जी जैसे अमर बलिदानी वीरों की शौर्यगाथा सर्वदा भावी पीढ़ियों को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करती रहेंगी। ...मार अंगरेज, रेज कर देई मात चंडी बचै नाहिं बैरी- बाल-बच्चे संहारिका। अंग्रेजों के अन्याय के विरुद्ध युद्ध का उद्घोष कर हंसते-हंसते अपने प्राणों का बलिदान कर देने वाले राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

राजा शंकर शाह जी और रघुनाथ शाह जी के बलिदान दिवस पर में उन्हें शत्-शत् नमन करता हूं। आपकी शौर्य गाथा सदैव भारतवासियों के हृदय में देशप्रेम की अलख जगाती रहेगी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट :

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा है कि, अंग्रेज हुकूमत के जुल्मों के खिलाफ 1857 में विद्रोह कर तोप के मुंह से बांधे जाने के बाद भी हंसते-हंसते देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान कर देने वाले गोंडवाना के राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि।

पीसी शर्मा ने किया ट्वीट :

कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी, गोंड़वाना साम्राज्य के राजा श्री शंकर शाह जी व उनके पुत्र कुँवर श्री रघुनाथ शाह जी के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटि कोटि नमन। मातृभूमि की रक्षा के लिए आपके द्वारा दिए गए सर्वश्रेष्ठ बलिदान हम सभी के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेगा ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com