झोलाधारी इंदौरी साइक्लोथान को हरी झंडी दिखाई
झोलाधारी इंदौरी साइक्लोथान को हरी झंडी दिखाईIndore-RE

MP: आयुक्त एवं स्वास्थ्य प्रभारी द्वारा झोलाधारी इंदौरी साइक्लोथान को हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

इंदौर, मध्यप्रदेश: झोलाधारी इंदौरी साइक्लोथान का हुआ आयोजन, आयुक्त, स्वास्थ्य प्रभारी एवं बड़ी संख्या में नागरिकों द्वारा स्वच्छता के लिए झोला टांगकर साइकिल चलाई।

हाइलाइट्स

  • झोलाधारी इंदौरी साइक्लोथान का हुआ आयोजन

  • स्वच्छता के लिए झोला टांगकर साइकिल चलाई

  • इंदौर के स्वच्छता अभियान के लिए किया जुंबा डांस

इंदौर, मध्यप्रदेश। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में झोलाधारी इंदौरी साइक्लोथान का आयोजन हुआ है। इस दौरान आयुक्त, स्वास्थ्य प्रभारी एवं बड़ी संख्या में नागरिकों द्वारा स्वच्छता के लिए झोला टांगकर साइकिल चलाई है।

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को स्वच्छता का आसमान छूने के उद्देश्य नागरिकों की अधिक से अधिक सहभागिता को दृष्टिगत रखते हुए शनिवार प्रातः 6 बजे सेल्फी प्वाइंट पलासिया चौराहा से आयुक्त हर्षिका सिंह एवं स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल द्वारा झोलाधारी इंदौरी साइक्लोथान को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर आयुक्त हर्षिका सिंह, स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल, अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा एवं अन्य द्वारा शहर के 500 से अधिक साइकल प्रेमी एवं शहर के जागरूक नागरिकों के साथ पलासिया चौराहा सेल्फी प्वाइंट से झोलाधारी इंदौरी साइक्लोथान में झोला टांगकर गीता भवन चौराहा, शिवाजी वाटिका, जीपीओ चौराहा, भंवरकुआं चौराहा, राजीव गांधी चौराहा होते हुए इसी मार्ग से पलासिया चौराहा सेल्फी प्वाइंट तक साइकिल चलाई गई।

इसके साथ ही प्रतिभागियों द्वारा पलासिया सेल्फी पॉइंट पर इंदौर के स्वच्छता अभियान के लिए जुंबा डांस भी किया गया। विदित हो कि प्रातकाल से ही झोलाधारी इंदौरी साइक्लोथान प्रतिभागी बनने के लिए रजिस्ट्रेशन किए, जिसमें 500 से अधिक प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया, झोलाधारी इंदौरी साइक्लोथान प्रतिभागी को समापन के दौरान स्वल्पाहार एवं एनर्जी ड्रिंक भी दी गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com