MP News: कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ धार जिले में नगर पालिका शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हुए शामिल
मध्यप्रदेश। कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ आज सुबह जिले के दौरे पर निकले हैं। वहां उन्होंने पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर नगर पालिका के नवनिर्वाचित पार्षदों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम को भी सम्बोधित किया।
धार जिले के पीथमपुर में नवनिर्वाचित पार्षदों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल हुए। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में अध्यक्ष उपाध्यक्ष, पार्षदों को शपथ दिलाई जा रही है।
बता दें कि, अध्यक्ष सेवंती बाई सुरेश पटेल, उपाध्यक्ष पप्पू असोलिया और समस्त पार्षद गण शपथ ग्रहण करेंगे। इस आयोजन को लेकर धार जिले के कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कांग्रेस कमेटी के प्रभारी ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर व्यवस्थाओं का मुआयना किया हैं। बता दें कि यह पहली बार हैं जब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ नगर पालिका परिषद के शपथ समारोह में शामिल होंगे।
एमपी कांग्रेस ने किया ट्वीट :
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकॉउंट से पूर्व सीएम के धार जिले के पीथमपुर नगर पालिका में शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा हैं कि, "प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी धार जिले के पीथमपुर में नगर पालिका के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।