MP News : प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भाजपा नेताओं की सदबुद्धि के लिए किया गया हनुमान चालीसा पाठ
मध्यप्रदेश। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को कांग्रेस के कार्यकर्ताओ आज हनुमान चालीसा पाठ कराया हैं। यह पाठ विगत दिवस रविवार को रतलाम में बीजेपी नेताओ की उपस्तिथि में हुए बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में महिला प्रतिभागियों के प्रदर्शन के विरोध में किया गया हैं।
एमपी कांग्रेस ने किया ट्वीट :
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय बाहर आज मंगलवार हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया। जिसमे कांग्रेस के लगभग सभी कार्यकर्ताओ ने भाग लिया हैं। एमपी कांग्रेस ने ट्वीट में वीडियो साझा करते हुए बताया कि, यह हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन बीजेपी नेताओ की सद्बुद्धि के लिए किया गया हैं। एमपी कांग्रेस ने ट्वीट में लिखा कि, "मध्यप्रदेश बीजेपी द्वारा हनुमान जी के अपमान के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भाजपा नेताओं की सदबुद्धि हेतु हनुमान चालीसा का पाठ किया गया"
"ॐ हं हनुमतये नमः"
कांग्रेस कमेटी मंडला के अध्यक्ष ने किया पाठ :
बीते रविवार को रतलाम में हुए बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में महिला प्रतिभागियों के प्रदर्शन के दौरान मंच पर हनुमान जी की प्रतिमा मौजूद थी। जिसके विरोध में आज सुबह प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर हनुमान चालीसा का पथ किया गया था। जिसकी कड़ी में हाल ही में जिला कांग्रेस कमेटी मंडला के अध्यक्ष पंडित राकेश तिवारी ने भी विरोध में हनुमान चालीसा का पाठ किया हैं। मध्यप्रदेश बीजेपी द्वारा हनुमान जी के अपमान के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी मंडला के अध्यक्ष पंडित राकेश तिवारी जी के नेतृत्व में भाजपा नेताओं की सदबुद्धि हेतु हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। "ॐ हं हनुमतये नमः"
रतलाम मामले में सियासत ने जोर पकड़ा :
इस मामले में कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला तेज़ कर दिया हैं। यहाँ हुई प्रतियोगिता सियासी रंग ले लिया हैं। इस मौके को कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियां भुनाने से पीछे नहीं रह रहीं हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।