MP News: गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से की मुलाकात
भोपाल, मध्य प्रदेश। एमपी में होने वाले विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, उससे पहले बीजेपी में मेल मुलाकातों का दौर जारी है। आज सुबह प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की। गृह मंत्री सुबह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के निवास पहुंचे दोनो नेताओं के बीच बंद कमरे में करीब 30 मिनट चर्चा हुई है।
बता दें कि, दोनों नेताओं के बीच हुई इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। मुलाकात को गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने सामान्य बताया। उन्होंने कहा कि, वीडी शर्मा मेरे भाई और हमारे नेता है, हमारे अध्यक्ष है। मैं हमेशा वीडी शर्मा से मुलाकात करता रहता हूं। इसमें न्यूज क्या है?"
वीडी शर्मा और नरोत्तम मिश्रा की मुलाकात के बाद सीएम शिवराज का भाजपा कार्यालय पहुंचना कयास लगाया जा रहा है कि, क्या सरकार या संगठन में कोई बड़ा फेरबदल होने वाला है। या फिर आगामी चुनाव को लेकर योजना तैयार किया जा रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव के बीच बंद कमरे में हो रही इस मुलाकातों से प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है।
वहीं, मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत में चुनाव है। इससे पहले पुरानी और नई भाजपा की लड़ाई खुलकर सामने आने लगी है। इसमें नाराज और असंतुष्ट नेताओं के उपेक्षा के आरोपों ने पार्टी की चिंता बढ़ा दी है। सागर में मंत्रियों के वर्चस्व की लड़ाई सामने आने के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर सीएम शिवराज, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल और भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बैठक की। इससे प्रदेश में बड़े बदलाव के कयास लगाए जा रहे हैं। केंद्र के बाद मध्य प्रदेश में भी मंत्रिमंडल में बदलाव हो सकता है। इसमें कुछ मंत्रियों को बदला जा सकता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।