MP News: बाईपास की मांग को लेकर इंदरगढ़ तहसील का किया घेराव, कांग्रेस विधायक के नेतृत्व में किया प्रदर्शन
मध्यप्रदेश। प्रदेश में दिनों दिन चुनावी असर देखने को मिल रहा हैं। ऐसे में आज यानी मंगलवार को होलिका दहन के अवसर पर कांग्रेस के विधायक ने प्रदर्शनकारियों के साथ मिलकर सेंवढ़ा विधानसभा के इंदरगढ़ तहसील का घेराव करते हुए प्रदर्शन करना शुरू किया हैं।
बाईपास की मांग को लेकर कर रहे प्रदर्शन :
मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के विधायक विधायक घनश्याम सिंह के साथ मंगलवार की सुबह सुबह भारी जान सैलाब उमड़ा है। बताया जा रहा हैं कि यह प्रदर्शन अपनी मांगो को पूरी करने के लिए किया जा रहा हैं। दरअसल, मंगलवार को होलिका दहन वाले दिन इंदरगढ़ तहसील का घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया हैं। उन्होंने नगर में बाईपास की मांग को पूरी करने के लिए यह कदम उठाया हैं।
एमपी कांग्रेस ने किया ट्वीट :
मंगलवार को हो रहे प्रदर्शन को लेकर एमपी कांग्रेस ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट वीडियो साझा किया हैं। जिसमे हजारों की संख्या में लोगो का सैलाब उमड़ा हैं। एमपी कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर लिखा-
"कांग्रेस विधायक घनश्याम सिंह जी के नेतृत्व में सेंवढ़ा विधानसभा में सैलाब नगर के बाईपास की मांग को लेकर इंदरगढ़ तहसील का घेराव एवं प्रदर्शन किया गया"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।