एसएसटी दल की कार्रवाई
एसएसटी दल की कार्रवाई Social Media

MP News: एसएसटी दल ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए जब्त की 3 लाख से अधिक मूल्य की चांदी

मध्यप्रदेश। एसएसटी दल ने कार्रवाई करते हुए लगभग 3 लाख 3 हजार 558 रुपए बाजार मूल्य की 4.102 किलो चांदी जब्त की गई है।

हाइलाइट्स:

  • बैतूल जिले की सीमा पर बनाए गए सुखतवा धार चेक पोस्ट के एसएसटी दल द्वारा प्रभावी कार्रवाई

  • एसएसटी दल ने कार्रवाई करते हुए जब्त की 3 लाख से अधिक मूल्य की चांदी

  • लगभग 3 लाख 3 हजार 558 रुपए बाजार मूल्य की 4.102 किलो चांदी जब्त की गई

मध्यप्रदेश। नर्मदापुरम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में जिले में आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से क्रियान्वयन किया जा रहा है। निर्वाचन को प्रभावित करने वाली सामग्रियों की जांच के लिए जिले में 13 स्थैतिक निगरानी दल बनाए गए हैं जो 24 घंटे वाहनों की सघन जांच कर रहें है।

लगभग 3 लाख 3 हजार 558 रुपए बाजार मूल्य की 4.102 किलो चांदी जब्त

इसी क्रम में रविवार को बैतूल जिले की सीमा पर बनाए गए सुखतवा धार चेक पोस्ट के एसएसटी दल द्वारा प्रभावी कार्रवाई करते हुए लगभग 3 लाख 3 हजार 558 रुपए बाजार मूल्य की 4.102 किलो चांदी जब्त की गई है।

एसडीएम इटारसी नीता कोरी ने जानकारी देते हुए बताया-

एसडीएम इटारसी नीता कोरी ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान के जयपुर निवासी महेंद्र सिंह के वाहन की जांच में एसएसटी ने चांदी की सिल्ली जप्त की है। उन्होंने बताया कि संबंधित द्वारा चांदी के वैध बिल और दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर कार्रवाई करते हुए सामग्री जिला निर्वाचन कार्यालय प्रेषित की गई है।

उक्त कार्रवाई में इनकी रही सक्रिय भूमिका:

उक्त कार्रवाई में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट दीपक वर्मा, सहायक उप निरीक्षक जगदीश मालवीय, पटवारी अर्जुन पांडे, कांस्टेबल संजय नर्रे, सचिव राज पथारिया, कोटवार राम विलास, रामकृष्ण धुर्वे ने सक्रिय भूमिका निभाई हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com