प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में जा रही बस ने वृद्ध को कुचला
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में जा रही बस ने वृद्ध को कुचलाRE-Bhopal

MP News: प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में जा रही बस ने वृद्ध को कुचला

MP News: यह घटना मोतीनगर थाना क्षेत्र की खुरई रोड की है। वृद्ध राशन लेकर घर को लौट रहा था उसी दौरान यह हादसा हुआ।

हाइलाइट्स :

  • मृतक का नाम हीरालाल पटेल।

  • आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया।

  • यह बस धाना जा रही थी जहां PM की सभा का आयोजन किया जाना है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में जा रही बस की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई है। मृतक का नाम हीरालाल पटेल उम्र 65 साल बताई जा रहा है। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। घटना मोतीनगर थाना क्षेत्र की खुरई रोड की है। वृद्ध राशन लेकर घर को लौट रहा था उसी दौरान यह हादसा हुआ। यह बस धाना जा रही थी जहां प्रधानमंत्री की सभा का आयोजन किया जाना है।

पहले भी हुए हैं हादसे :

पीएम मोदी (PM Modi) के कार्यक्रम में शहडोल जा रही बस अचानक पलट गई थी। बस डिंडौरी जिले के धनुआ सागर से शहडोल जा रही थी, ऐसे में अनूपपुर जिले में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद लोगों ने पुलिस-प्रशासन को सूचना दी और अपने स्तर पर रेस्क्यू शुरू कर दिया था। इस हादसे में 24 लोग घायल हुए थे वही, हादसे में बस ड्राइवर खाई में गिर गया था। बस में लगभग 30 यात्री सवार थे।

पीएम मोदी ने शनिवार को धाना में विभिन्न परियोजनाओं का किया शिलान्यास था। प्रधानमंत्री ने 1580 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित की जाने वाली दो सड़क परियोजनाओं की शनिवार को धाना में आयोजित कार्यक्रम में आधारशिला रखी थी। इनमें मोरीकोरी–विदिशा–हिनोतिया को जोड़ने वाली चार लेन की सड़क परियोजना और हिनोतिया को मेहलुवा से जोड़ने वाली सड़क परियोजना शामिल है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में जा रही बस ने वृद्ध को कुचला
PM Modi Sagar Visit - देश में दलित और आदिवासी समाज को वो सम्मान मिल रहा है, जिसके ये हकदार थे: PM मोदी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co