MP News: पिकनिक मनाने गए तीन दोस्त भैरव कुंड में डूबे- इस घटना का वीडियो वायरल
हाइलाइट्स :
स्वतंत्रता दिवस पर एमपी में एक बड़ा हादसा हो गया
पिकनिक मनाने गए तीन दोस्त देवास के भैरव कुंड में डूब गए
देवास के भैरव कुंड में तीन दोस्तों की डूबने से मौत हो गई
तीनों युवकों के कुंड में डूबने का वीडियो हो रहा वायरल
MP News: पिकनिक बन गई काल... स्वतंत्रता दिवस पर एमपी में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पिकनिक मनाने गए तीन दोस्त देवास के भैरव कुंड (Bhairav Kund) में डूब गए है। ऐसे में तीनों युवकों के कुंड में डूबने का एक वीडियो भी सामने आया है वायरल वीडियो में तीनों युवक कुंड के गहरे पानी में डूबते दिख रहे हैं।
गहरे पानी में जाने से हुआ हादसा:
मिली जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा हुआ है, चंदन नगर थाना इलाके के रहने वाले जफर, इलियास और उनका एक दोस्त भैरव कुंड में नहाने के लिए उतर गए और गहरे पानी में पहुंच गए। गहरे पानी में पहुंचने के कारण तीनों कुंड में ही डूब गए। देवास के भैरव कुंड में तीन दोस्तों की डूबने से मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
घटना का वीडियो तेजी से हो रहा वायरल
इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में तीनों युवक कुंड के गहरे पानी में डूबते दिख रहे हैं और किनारे पर मौजूद लोग उन्हें बचाने की गुहार लगा रहे हैं लेकिन कोई उनकी मदद के लिए पहुंचा।
एमपी के कई जिलों में हुई बारिश के बाद लगातार नदी तालाब और झरने उफान पर हैं। ऐसे में लोग अपनी जान को जोखिम में डालते हुए इन जगहों पर नहाने जा रहे है। ऐसे में डूब की चपेट में आने से घटनाएं तेजी से बढ़ रही है, 30 जुलाई को ही भैरव कुंड में दो युवकों की डूबने से मौत हुई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।