MP Politics
MP PoliticsSocial Media

MP Politics: एमपी में 50 फीसदी कमीशन मांगने का एक और लेटर, कांग्रेस ने सीएम पर कसा तंज

MP Politics: कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा- ग्वालियर, रीवा, सागर और निवाड़ी के बाद अब बुरहानपुर के समाजसेवी बालचंद्र शिंदे का वायरल पत्र पढ़िए...

हाइलाइट्स-

  • प्रदेश में 50% कमीशन को लेकर गरमाई राजनीति

  • फिर सामने आया 50% कमीशन वाला एक और लेटर

  • कांग्रेस ने ट्वीट कर शिवराज सरकार को घेरा

MP Politics: एमपी में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव का समय पास आ रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक दल एक दूसरे पर तेज प्रहार कर रहे है। इस वक्त MP में 50% कमीशन वाले लेटर को लेकर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। इसको लेकर कांग्रेस लगातार शिवराज सरकार को घेर रही हैं आज फिर कांग्रेस ने बयान देते हुए सीएम पर हमला बोला है और ट्वीट कर ये बात कही है।

CM मतलब मिस्टर फिफ्टी परसेंट: कांग्रेस

बता दें, मध्यप्रदेश में 50 फीसदी कमीशन मांगने का एक और लेटर सामने आया है। जिसके बाद कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा- ग्वालियर, रीवा, सागर और निवाड़ी के बाद अब बुरहानपुर के समाजसेवी बालचंद्र शिंदे का वायरल पत्र पढ़िए। वायरल पत्र में इंदौर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से बीजेपी नेता अर्चना चिटनीस की 50% कमीशनखोरी की शिकायत। “CM मतलब मिस्टर फिफ्टी परसेंट”

प्रदेश में 50% कमीशन को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। बीते दिनों ही गौशाला पेटी कांट्रेक्टर संगठन की ओर से एक लेटर लिखा गया था, पत्र में संगठन की ओर से रीवा के रहने वाले पीयूष पांडे ने आरोप लगाया था कि रीवा समेत दूसरे जिलों में गौशाला निर्माण में घोटाला किया गया है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री, सांसद, कमिश्नर, कलेक्टर, एसपी और जिला पंचायत सीईओ से करने के बावजूद सुनवाई नहीं हुई। इस संबंध में रीवा जिला कोर्ट में याचिका दायर की गई।

जिसके बाद फिर कमलनाथ ने 50 फीसदी कमीशन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि, कमीशनखोरी के लिए सरकार घोषणाएं कर रही है। जनता को पता है कि मामा यह घोषणाएं उनके भविष्य के लिए नहीं, बल्कि अपने 50% के कमीशन राज की जेबें भरने के लिए कर रहे हैं। आप जनता का विश्वास तो पहले ही खो चुके थे, अब उनकी निगाह से भी उतर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co