Congress Office
Congress Office RE -Gwalior

MP Politics : कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलेंगे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी, बेहतर दावेदार कौन होगा पूछेंगे उसका नाम

विधानसभा चुनाव-2018 में भी ग्वालियर-चंबल संभाग की दम पर कांग्रेस सरकार बनी थी ओर डेढ़ साल बाद जब कांग्रेस सरकार गिरी थी तो उसमें भी इसी अंचल का खासा रोल रहा था।

ग्वालियर। विधानसभा चुनाव के आते ही दोनो दलो की नजर ग्वालियर-चंबल संभाग पर टिकी हुई है ओर दोनो ही दलो को वरिष्ठ नेता लगातार अंचल में दौरा कर अपने कार्यकर्ताओ में उत्साह का संचार करने का काम कर रहे है। इसके पीछे कारण यह है कि दोनों ही दलो को मुख्य नेता यह मानकर चल रहे है कि इस बार होने वाले विधानसभा में एक बार फिर सत्ता की चाबी इसी अंचल के मतदाताओ के हाथ में रहने वाली है यही कारण है कि अंचल के मतदाताओ को अपने पाले में करने के लिए दोनों ही दल जमकर मेहनत कर रहे है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी जेपी अग्रवाल अब अंचल के दौरे पर आ रहे है ओर वह इस दौरान संभाग के हर जिले में जाकर कार्यकर्ताओ से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी राय लेने के काम करेंगे।

वर्ष 2018 में  विधानसभा चुनाव में भी ग्वालियर-चंबल संभाग की दम पर कांग्रेस की सरकार बनी थी ओर डेढ़ साल बाद जब कांग्रेस सरकार गिरी थी तो उसमें भी इसी अंचल का खासा रोल रहा था, क्योकि इसी अंचल के विधायको ने कांग्रेस का साथ छोड़ा था। इस बात को कांग्रेस समझ चुकी है जिसके कारण इस बार फिर वह इसी अंचल पर खासा फोकस कर रही है। अब कांग्रेस तो छोड़ो भाजपा भी अंचल में खासा ध्यान दे रही है ओर लगातार जिस तरह से भाजपा के वरिष्ठ नेताओ का दौरा हो रहा है वहीं अंबेडकर जयंती के दौरान भाजपा एक बड़ा आयोजन ग्वालियर में कर रही है जिसके पीछे मकसद दलित वोटो को अपने पाले में करने का है। कांग्रेस नेता यह समझ रहे है कि भाजपा अंचल में किसी भी तरह की कोर कसर नहीं छोड़ने वाली, क्योंकि उसके पास अंचल के ही दो केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर व ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे चेहरे है जिससे पार पाना कांग्रेस के लिए काफी मुश्किल भरा हो सकता है। इस बात को कांग्रेस समझ रही है इसी को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के भी वरिष्ठ नेता लगातार अंचल के दौरे पर आकर कार्यकर्ताओ में जान फूंकने का काम कर रहे है ओर अंचल से ही नेता प्रतिपक्ष के तौर पर डॉ. गोविन्द सिंह का चयन कांग्रेस की इसी रणनीति का एक हिस्सा माना जा रहा है।

संवाद के जरिए कार्यकर्ताओ से पूछेगे दावेदारो के नाम

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल भोपाल में आकर कई बैठके कर चुके है ओर उनके सामने ग्वालियर-चंबल संभाग के कार्यकर्ता कई बार इस बात की शिकायत भी कर चुके है कि अंचल में जो कांग्रेस के नेता है वह उनकी बात को सुनने को तैयार नहीं है। कार्यकर्ताओ की बात को सुनकर ही प्रदेश प्रभारी ने अब ग्वालियर-चंबल संभाग के हर जिले का दौरा करने का निर्णय लिया है ओर इसके चलते वह मंगलवार को मुरैना आकर कार्यकर्ताओ से मेल मुलाकात का दौर शुरू करेंगे। 11 अप्रैल को प्रदेश प्रभारी गतिमान एक्सप्रेस से आकर सीधे मुरैना उतरेगें जहां वह कार्यकर्ताओ के संग बैठकर उनके मन की बात को सुनेगे ओर उनमें उत्साह भरने का काम करेंगे। इसके बाद 12 अप्रैल को वह भिण्ड, 13 अप्रैल को शिवपुरी, 14 अप्रैल को दतिया एवं 15 अप्रैल को ग्वालियर में रहकर आम कार्यकर्ताओ के साथ ही पदाधिकारियो के साथ बैठकर उनकी बात को सुनने का काम करेगें।

कार्यकर्ताओ के घर जाने का भी बन रहा कार्यक्रम

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल जिस जिले में जाएंगे वहां वह आमजन से भी मिलेगे साथ ही कार्यकर्ताओ के घर भी जाकर उनसे चर्चा कर यह पता लगाने का काम करेगें कि कार्यकर्ता किस तरह से मैदान में आकर चुनावी लड़ाई लड़ने निकल सकता है। बताया गया है कि इस समय जो विधायक कांग्रेस के है वह कार्यकर्ताओ को मान सम्मान देने से काफी पीछे है जिसके कारण कार्यकर्ता नाराज बताएं जा रहे है ओर इसी को देखते हुए दिग्विजय सिंह से लेकर कांग्रेस के कई नेता अंचल के दोरे पर आकर कार्यकर्ताओ से संवाद स्थापित कर चुके है ओर अब प्रदेश प्रभारी भी कार्यकर्ताओ की नब्ज टटोलकर यह परखने का काम करेगें कि कांग्रेस किस तरह से मैदान में मजबूत हो सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com