मध्यप्रदेश की "रिया जैन" ने तैयार किया ऐसा छाता, जिसमे लगा है पंखा और वाटर स्प्रिंकलर
भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार जीतने वाली "रिया जैन" ने अब नेशनल स्टूडेंट इनोवेशन फेस्टिवल (SIF) IISF-2022 में द्वितीय पुरस्कार जीता है। आइये जानें प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता रिया जैन के बारे में...
बता दें, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय भारत सरकार और विजनाना भारती द्वारा इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल IISF- 2022 के अंतर्गत स्टूडेंट इनोवेशन फेस्टिवल का अयोजन किया गया। ऑर्गनाइजिंग कमिटी ने पोर्टल पर प्राप्त 3000 एप्लीकेशन में से टॉप 100 इनोवेशन सिलेक्ट किए। टॉप 100 इनोवेशन को 22,23 जनवरी को मैनिट, भोपाल में अपना इनोवेशन एक्जीबिट करने के लिए इनवाइट किया गया। रिया जैन ने अपना इनोवेशन, मल्टीपरपज अंब्रेला डिस्प्ले किया और राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय पुरस्कार जीता है।
रिया जैन के मल्टीपरपज अमरेला में कई सारे फंक्शन है
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता रिया जैन के मल्टीपरपज अमरेला में कई सारे फंक्शन है। गर्मियों में हम कभी-कभी धूप से बचने के लिए छाते का यूज करते हैं, लेकिन रिया के इस मल्टीपरपज अमरेला में पंखा और वाटर स्प्रिकलर लगा रखा है, जो हमें ठंडी हवा देगा और अगर हमारे मोबाइल की बैटरी खत्म हो जाए, तो इस अम्ब्रेला से हम अपना मोबाइल चार्ज भी कर सकते है।
वहीं, रिया ने इसमें फोल्डेबल फैन लगाया है, इसलिए छाता आसानी से बंद हो जाता है। साथ ही बारिश के मौसम में कभी कभी, स्ट्रीट लाइट खराब हो जाती हैं तो, गाड़ी चलाने वाले को रोड पर चल रहे आदमी नजर नहीं आते और इस से एक्सीडेंट भी हो सकता हैं, इस घटना को प्रिवेंट करने के लिए रिया ने छाते के ऊपर रेड सिगनल लाइट और रिफ्लेक्टिव स्ट्रिप लगाई है, जिसे हम अपनी सुविधा के हिसाब से खोल सकते हैं ओर ब्लिंक भी करा सकते हैं ।
इस छाते को तैयार करने में लगे है 500 रुपए
रिया ने इसमें टॉर्च और लाइट भी लगाई है, जिससे रात में सड़क पर चलने में किसी भी तरह की परेशानी ना हो। महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रिया ने इसमें अलार्म भी लगाया है और स्प्रिंकलर बॉटल में पेपर स्प्रे भरने का सोचा है, जिसे महिला खतरे के दौरान, अपनी सुरक्षा के लिए यूज कर सकती है। धूप में छाते की बैटरी सौर ऊर्जा से चार्ज होगी और हम इससे एडाप्टर से भी चार्ज कर सकते हैं। रिया ने इस छाते को स्टॉल अमरेला की तरह बनाने का भी सोचा है जो कि गर्मी में स्टाल के नीचे बैठने वाले के लिए काफी यूजफुल रहेगा। इस छाते को तैयार करने में 500 रुपए ही लगे है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।