MP Road accident: इंदौर से खंडवा जा रही यात्री बस पुलिया में जा गिरी, दो लोगों की मौत और 20 घायल
MP Road accident: सड़क हादसों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है ऐसे में हाल ही में एक नयी सड़क हादसे की घटना सामने आई हैं। इसमें 20 लोगो के घायल होने की खबर आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हादसे में दो लोगो की मौत हो गई हैं।
इंदौर-खंडवा मार्ग पर जा रही थी बस :
मध्यप्रदेश के इंदौर खंडवा मार्ग पर भीषण हादसा हो गया है। जिसमे खबर मिली हैं कि 20 लोगो के घायल होने के साथ 2 लोगो की मौके पर मौत हो गई हैं। इस हादसे के दौरान बस इंदौर से खंडवा के लिए जाने वाले रास्ते पर अचानक असंतुलित होकर यात्रियों से भरी बस पुलिया में जा गिरी। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा हैं।
स्थानीय लोगो ने की मदद :
इंदौर-खंडवा मार्ग पर हुए इस भयावह हादसे में पुलिस की सहायता मिलने से पहले स्थानीय लोगो ने सहायता का हाथ बढ़ाया। हादसे के बाद लोगो की भीड़ इकट्ठी हो गई थी कुछ लोगों ने मदद का हाथ बढ़ाया तो कुछ लोगो ने पुलिस को खबर सहायता बुलाई। इस दौरान कुछ लोगो ने एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को बस से निकाल कर अस्पताल में इलाज मुहैया कराया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।