हाड़ कंपाने वाली ठंड से ठिठुरा मध्यप्रदेश, इन जिलों में घने कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड जारी
MP Weather Update: प्रदेशभर में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है।नए साल के दिन एक जनवरी से शुरु हुई कड़ाके की ठंड का असर अभी बना हुआ है। मध्य प्रदेश शीतलहर (Coldwave) की चपेट में है। ऐसे में मध्यप्रदेश में घने कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड जारी है।
कोहरे की चादर में लिपटा MP
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तरी सर्द हवाओं के असर से सिहरन बढ़ गई है। ऐसे में मध्यप्रदेश कोहरे की चादर में लिपटा नजर आया है। भोपाल, ग्वालियर, दतिया, छतरपुर समेत कई जिलों में भी मध्यम से घना कोहरा छाया रहा।
ग्वालियर में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा। कोहरे की वजह से विज़िबिलिटी कम हुई।
छतरपुर में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा।
कड़ाके की ठंड के चलते साढ़े नौ के बाद स्कूल खोलने के आदेश
कड़ाके की ठंड के चलते राजधानी भोपाल सहित राज्य के अधिकांश स्थानों पर जिला प्रशासन ने स्कूलों के संचालन में सुबह साढ़े नौ के बाद स्कूल खोलने के आदेश देना पड़ा, तो तीव्र शीतलहर के कारण कक्षा पहली से लेकर कक्षा आठवीं तक के स्थानों के बंद करने के आदेश जिला प्रशासन ने दिये है।
कड़ाके की ठंड में ट्रेनों की रफ्तार भी पड़ी ठंडी
बता दें, मध्यप्रदेश की राजधानी समेत सर्दी बढ़ने के साथ ही कई स्थानों पर कोहरे से जनजीवन प्रभावित रहा। कई जिलों में तय समय पर सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए, नई सुबह फिर कोहरे की घनी चादर ओढ़कर हुई, जिसके कारण लोगों की रूटीन लाइफ बिगड़ी हुई है। वही कड़ाके की ठंड में ट्रेनों की रफ्तार भी ठंडी पड़ गई है। कोहरे से ट्रेनें लेट हो रही है तो फ्लाइट्स को कैंसिल किया जा रहा है। ऐसे में लगातार हो रही कड़ाके की ठंड ने यात्रियों की मुसीबतें बढ़ा दी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।