राज्य सूचना आयुक्त नियुक्ति मामले ने पकड़ा तूल, नेता प्रतिपक्ष की आपत्ति के बाद स्थगित हुई बैठक
हाइलाइट्स :
आपत्ति के बाद बैठक स्थगित।
गोविन्द सिंह ने इस बैठक को 3 दिन आगे बढ़ाने की मांग की थी।
सोमवार को बुलाई गई बैठक में की जा सकती थी 3 पद पर नियुक्ति।
भोपाल, मध्यप्रदेश। राज्य सूचना आयोग के सदस्यों की चयन समिति की बैठक सोमवार को हो रही है। इस बीच नेता प्रतिपक्ष ने चेतावनी दी है कि, यदि उनकी अनुपस्थिति में बैठक हुई तो वो न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे। गोविन्द सिंह का कहना है कि, सोमवार को होने वाली इस बैठक की सूचना उन्हें रविवार देर शाम को दी गई। इस कारण वे भोपाल आकर बैठक में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उनकी आपत्ति के बाद इस बैठक को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
नेता प्रतिपक्ष गोविन्द सिंह ने सूचना आयुक्तों की नियुक्ति प्रक्रिया में की जा रही जल्द-बाजी पर सवाल खड़े किए है। उनका कहना है कि, इस समय वे अपने क्षेत्र में व्यस्त हैं। 9 अक्टूबर को हो रही बैठक में शामिल होना उनके लिए असंभव था। गोविन्द सिंह ने इस बैठक को 3 दिन आगे बढ़ाने की मांग की थी। उनकी आपत्ति के बाद सोमवार को होने वाली बैठक स्थगित कर दी गई।
3 सूचना आयुक्तों की नियुक्ति के लिए बुलाई गई थी बैठक:
राज्य सूचना आयोग में आयुक्त अरुण कुमार का पूरा होने वाला है इसके बाद मुख्या सूचना आयुक्त के साथ अन्य 2 सूचना आयुक्त होंगे। सोमवार को बुलाई गई इस बैठक में 3 पद पर नियुक्ति की जा सकती थी। नेता प्रतिपक्ष का सूचना आयुक्त की नियुक्ति में होना अति आवश्यक होता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।