MP Weather: प्रदेश में लगातार बदल रहा मौसम, 25 मई को तेज बारिश होने के आसार
MP Weather: आमतौर पर मई का महीना तेज़ और चिलचिलाती धूप के लिए जाना जाता है पर पिछले कुछ समय से ये मौसम लगातार बदल रहा है। राजधानी भोपाल (Bhopal) में अगले कुछ दिन बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा। 23 और 24 मई को बादल छाए रहेंगे और 25 मई को तेज बारिश होने के आसार हैं।
क्या है बदलते मौसम का कारण :
आज भी भोपाल समेत प्रदेश के 18 जिलों में बारिश होने की संभावना है। मई के महीने में बारिश होना एक बहुत असामान्य घटना है। मौसम वैज्ञानिकों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में 23 मई से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) एक्टिव हो रहा है। इससे 50Km या इससे भी ज्यादा रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं। इसका प्रमुख कारण अरब सागर (Arabian Sea) में बने चक्रवात हैं जिससे प्रदेश में नमी आ रही है। जिससे प्रदेश के कई जिलों में तापमान में कमी आई है तथा कई जगह बारिश भी हुई है। मई के आखिरी दिनों तक यही स्थिति बने रहने के आसार हैं।
मार्च और अप्रैल के बाद मई में भी बारिश:
मौसम वैज्ञानिक से मिली जानकारी के अनुसार, मार्च से मई तक प्री-मानसून एक्टिव रहता है। आमतौर पर मई के आखिरी दिनों में पारा बहुत अधिक होता है। पिछले कुछ सालों के ट्रेंड को देखा जाय तो भोपाल में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच जाता है। इंदौर, जबलपुर-उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य जिले भी काफी गर्म रहते हैं। परन्तु इस बार बदलते मौसम के कारण पारा 40 या 42 डिग्री के पार नहीं गया है।
इन शहरों के तापमान में आयी गिरावट :
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बादल छाने और बारिश होने के कारण दिन के समय तापमान में गिरावट हो गई है। हालांकि, कुछ शहरों में पारा अभी भी बहुत अधिक है, क्योंकि दोपहर तक यहां पर ट्रेम्प्रेचर अपने अधिकतम लेवल पर पहुंच जाता है। सोमवार के तापमान की बात करें तो भोपाल में 41.3, ग्वालियर में 44.8, इंदौर में 39.3 और जबलपुर में तापमान 40.1 डिग्री तक पहुंच गया। खजुराहो में पारा 45.4, नौगांव में 45, टीकमगढ़-शिवपुरी में 44, गुना में 43.8, सतना में 43.5, सीधी में 43.4, रीवा में 43, रतलाम में 43, खंडवा में 42.1, दमोह में 42, उमरिया में 41.5, सागर में 41.4, धार में 41.2, खरगोन में 41.2, उज्जैन में 41, रायसेन में 40.6, मंडला में 40, मलांजखंड में 39.3, बैतूल में 37.7, सिवनी में 36.4, नर्मदापुरम में 36.1 और पचमढ़ी में पारा 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
26 मई तक मौसम का हाल :
23 मई : भोपाल, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, देवास, सतना, अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और सागर में बारिश हो सकती है। ग्वालियर, निवाड़ी, टीकमगढ़, नरसिंहपुर और जबलपुर में भी मौसम बदला रह सकता है।
24 मई : भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सतना, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में तेज हवा के साथ बारिश होने के आसार हैं।
25 मई : भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, धार, इंदौर, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में तेज बारिश के साथ तेज हवा चलने का अनुमान है।
26 मई : भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में तेज बारिश के साथ तेज हवा चलेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।