MP Weather Update: बीते 24 घंटे में राज्य में कई जगह हुई भारी वर्षा, आज यहां बारिश के आसार
MP Weather Update: एमपी में लगातार बीते दिनों से झमाझम बारिश हो रही है, कई जिलों में हुई भारी बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव देखा जा रहा है। कई इलाकों में पानी भराव की स्थिति हो गई है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो गया है।
इन जिलों में हुई तेज बारिश
सोमवार को शाम होते ही तेज बारिश शुरू हो गई। देर शाम भोपाल, रायसेन, ग्वालियर, जबलपुर, दमोह और दतिया समेत कई जिलों में बारिश हुई है। तेज बारिश के चलते कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया। जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा।
ग्वालियर के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई, शहर में बारिश से नदी-नाले उफान पर।
इंदौर-उज्जैन के कुछ इलाकों में दोपहर में भारी बारिश हुई है।
शिवपुरी में बारिश के कारण मड़ीखेड़ा बांध लबालब, बांध का पानी अमोला पुल तक भरा।
बीते 24 घंटे में कई जिलों में हुई बारिश-
बीते 24 घंटों के दौरान नरसिंहपुर, रीवा, सागर, भोपाल, जबलपुर, सीधी, खरगोन, उमरिया, खंडवा, नर्मदापुरम, रायसेन, खजुराहो, सतना, मंडला, पचमढ़ी, दमोह, मलाजखंड, ग्वालियर, दतिया, इंदौर, नौगांव, शिवपुरी, उज्जैन, धार वर्षा हुई है।
जानें आज का मौसम-
मौसम विभाग ने फिर पानी गिरने का अलर्ट जारी किया है। एमपी मौसम विभाग ने आज कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी करते हुए अलर्ट जारी किया है। वही, मौसम विभाग ने भोपाल के 5 इलाकों में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान शहर में मंगलवार को कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों में गरज-चमक के साथ वर्षा होने के आसार-
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी ने बताया कि, इन तीन मौसम प्रणालियों के असर से बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से नमी आ रही है। इस वजह से मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में वर्षा हो रही है। मंगलवार को भोपाल, नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ वर्षा होने के आसार हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।