MP Weather Updates:
MP Weather Updates: RE-Bhopal

MP Weather Updates: मध्यप्रदेश में जारी भारी बारिश का दौर, भोपाल समेत कई जिलों में अलर्ट

MP Weather Updates: राजधानी भोपाल में सोमवार सुबह से ही बारिश का मौसम बना हुआ है। रविवार को नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर-चम्बल के अधिकांश स्थानों में वर्षा हुई है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। पूरे प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में अति बारिश का अलर्ट जारी किया है। सोमवार को भोपाल समेत इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और दतिया निवाड़ी आदि में भारी बारिश की संभावना है। राजधानी भोपाल में सोमवार सुबह से ही बारिश का मौसम बना हुआ है। रविवार को नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर-चम्बल के अधिकांश स्थानों में वर्षा हुई है।

मध्यप्रदेश के पश्चिमी हिस्से में कम वर्षा हुई है। प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी बारिश से जल भराव की स्थिति भी बन गई है। प्रदेश में बारिश न होने से किसान चिंता में थे लेकिन मुख्यमंत्री चौहान ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में विशेष पूजा करवाई जिसके बाद से बारिश का दौर जारी है।

मध्यप्रदेश में वर्षा के प्रमुख आंकडे सेमी. मे:

मुरैना 17

तामिया 14

परासिया 10

पेटलावद 10

नर्मदापुरम 10

ताल 9

आलोट 9

बाजना 9

अलीपुर 8

इटारसी 8

पचमढी 8

सीतामऊ 7

गोहरगंज 7

बैराड़ 7

गौरिहार 7

छतरपुर 7

छिंदवाड़ा-7

सौसर 6

कटनी 6

पलेरा 6

खरगापुर 6

नटेरन 6

इंदरगढ़ 6

रहटगाव 6

राघौगढ़ 6

बुधनी 6

रायसेन 6

सीहोर 5

देपालपुर 5

बनखेड़ी 5

नागदा 5

गैरतगंज 5

भोपाल अरेरा हिल्स 5

आगर 5

पिपरिया 5

झाड 5

इछावर 5

बाडी 5

गौतमपुरा 5

अंबाह 5

देवरी 5

उमरेठ 5

गाडरवारा 5

रेहली 5, सेमी प्रत्येक ।

मुरैना जिले से 25 किलोमीटर दूर धौलपुर के पास हुई तेज बारिश से दिल्ली जाने वाला रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके चलते झांसी से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों को 3 घंटे तक रोक दिया गया था। तेज बारिश की वजह से रेलवे ट्रेक के नीचे मिट्टी बह गई थी जिससे हादसा होने की संभावना थी। जानकारी के अनुसार कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया गया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

MP Weather Updates:
Morena News: तेज बारिश के चलते रेलवे ट्रैक हुआ क्षतिग्रस्त, रोकी गई झांसी से दिल्ली जाने वाली ट्रेन

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co