मध्यप्रदेश के 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों में कल होगी मतगणना
मध्यप्रदेश के 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों में कल होगी मतगणनाSocial Media

Nagriya Nikay Chunav 2022: प्रदेश के 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों में मतगणना कल- सभी तैयारियां पूरी

Nagriya Nikay Chunav 2022: राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया है कि 𝟏𝟖 जिलों में 𝟒𝟔 नगरीय निकायों में 𝟑𝟎 सितम्बर को सुबह 𝟗 बजे से मतगणना होगी, मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।

Nagriya Nikay Chunav 2022: मध्यप्रदेश के 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों के लिए 27 सितंबर को मतदान शांतिपूर्ण रहा। 72.60% वोटरों ने मतदाधिकार का उपयोग किया। इसमें 74.20 प्रतिशत पुरूष और 71 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं। इस चुनाव के परिणाम 30 सितंबर को आएंगे, कल 46 नगरीय निकायों में कल मतगणना होगी, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया-

मध्यप्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने आज बताया कि 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों में कल मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। मतगणना के तुरंत बाद परिणाम घोषित किये जायेंगे।

30 सितंबर को होगी मतगणना :

बता दें,कुल 17 नगरपालिका और 29 नगर परिषद में 27 सितम्बर को मतदान हुआ था। इनमें से 6 नव-गठित नगर परिषद हैं। कुल वाडरें की संख्या 814 है। जिला सागर की नगर परिषद कर्रापुर, नगरपालिका परिषद खुरई, गढ़ाकोटा, सिंगरौली की नगर परिषद सरई, बरगवाँ, शहडोल की नगर परिषद बुढ़ार, जयसिंह नगर, नगरपालिका परिषद शहडोल, अनूपपुर की नगर परिषद बरगवाँ (अमलाई), नगरपालिका परिषद कोतमा, बिजुरी, उमरिया की नगरपालिका परिषद पाली, डिण्डोरी की नगर परिषद डिण्डोरी, शहपुरा, मण्डला की नगर परिषद बम्हनीबंजर, बिछिया, निवास, नगरपालिका परिषद मण्डला, नैनपुर, बालाघाट की नगर परिषद बैहर, नगरपालिका परिषद मलाजखण्ड।

सिवनी की नगर परिषद लखनादौन, छिंदवाड़ा की नगर परिषद मोहगाँव हवेली, हर्रई, नगरपालिका परिषद पांढुर्ना, सौंसर, दमुआ, जुन्नारदेव, बैतूल की नगर परिषद चिचोली, आठनेर, नगरपालिका परिषद सारणी, रायसेन की नगर परिषद देवरी, खण्डवा की नगर परिषद छनेरा, पुनासा, बुरहानपुर की नगरपालिका परिषद नेपानगर, खरगोन की नगर परिषद मण्डलेश्वर, महेश्वर, भीकनगाँव, अलीराजपुर की नगर परिषद चन्द्रशेखर आजाद नगर, जोबट, नगरपालिका परिषद अलीराजपुर, झाबुआ की नगर परिषद थांदला, पेटलावद, रानापुर, नगरपालिका परिषद झाबुआ और जिला रतलाम की नगर परिषद सैलाना में मतगणना होगी।

मध्यप्रदेश के 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों में कल होगी मतगणना
MP: आज 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों में हो रही वोटिंग, मतदान के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com