केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा बयान, कहा- "बजरंगबली से भिड़ेंगे तो परिणाम अच्छा नहीं होगा"
ग्वालियर, मध्य प्रदेश। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) बीते दिन बुधवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने ग्वालियर (Gwalior) पहुंचे। जहां भाजपा नेताओं और उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। वहीं, इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए, कई सवालों का जवाब दिया। इस दौरान नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा है।
नरेंद्र सिंह तोमर ने कही यह बात:
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने पर कहा कि, "अगर बजरंगबली से भिड़ेंगे तो उसका परिणाम अच्छा नहीं होगा। मंत्री नरेंद्र तोमर ने आगे कहा कि, मुझे लगता है कि, कांग्रेस की स्थिति विनाश काले विपरीत बुद्धि जैसी है। बजरंगबली से भिड़ेंगे तो उसका परिणाम अच्छा नहीं आएगा।"
दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होने पर बोले नरेंद्र सिंह तोमर:
वहीं, पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होने पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, "इस पर टिप्पणी करना उपयुक्त नहीं है। चुनाव का समय है, इस तरह की परिस्थितियां पैदा होती है, मैं भी उनसे बात करूंगा। मिशन 2023 की तैयारियों को लेकर कहा कि, एमपी में एक बार फिर बीजेपी सरकार बनाएगी।"
'द केरला स्टोरी' को लेकर कही यह बात:
वहीं, फिल्म 'द केरला स्टोरी' को लेकर हो रहे विवाद पर जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, "किस फिल्म को बैन करना है, किसे नहीं इसके लिए स्वतंत्र एजेंसी है, वो जाँच कर फैसला लेती है, कांग्रेस को इसमें बोलने की क्या जरुरत है? फिल्म सेंसर बोर्ड फैसला लेगा उसे क्या करना हैं।"
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने 'द केरला स्टोरी' फिल्म को टैक्स फ्री (Tax Free) किए जाने की मांग का समर्थन किया है। नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, "जो फिल्म अच्छी हो, जिससे लोगों को शिक्षा मिले और जो फिल्म समाज मे चल रही असामाजिक गतिविधियो के प्रति लोगों को जागरूक करे, तो निश्चित तौर पर ऐसी फिल्म को टैक्स फ्री करने के बारे में सोचना चाहिए।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।