नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के लिए बुक किए फिल्म The Kerala Story के दो टिकट
भोपाल, मध्य प्रदेश। बॉलीवुड फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के बाद अब 'द केरला स्टोरी' को लेकर भी सियासत मची हुई है। विपक्ष के नेताओं ने सवाल उठाए, तो मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री ने कांग्रेस के 2 बड़े नेताओं के लिए थिएटर में दो टिकट बुक करवा दिए। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी दी है कि, उन्होंने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के लिए टिकट बुक करवाकर उन्हें भेज भी दिए हैं।
नरोत्तम मिश्रा ने कही यह बात:
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज कई मुद्दों पर बयान जारी किया है। उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि, "कमलनाथ जी और दिग्विजय सिंह जी के लिए मैंने फिल्म 'The Kerala Story' के दो टिकट बुक करवाएं हैं। फिल्म देखने के बाद आपके विरोध का दृष्टिकोण बदल जाएगा।"
मणिपुर से फंसे मध्यप्रदेश के छात्रों पर बोले गृहमंत्री:
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, "मणिपुर से फंसे मध्यप्रदेश के बच्चों को वापस लाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी स्वयं मणिपुर के मुख्यमंत्री जी से बात कर रहे हैं।मध्यप्रदेश और मणिपुर के गृह विभाग और पुलिस के अधिकारी भी उच्चस्तर पर चर्चा कर रहे हैं। जल्द ही मध्यप्रदेश के सभी बच्चों की सुरक्षित वापसी होगी।"
मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर कही यह बात:
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, "मेरे द्वारा कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी को 'खड़ाऊ' अध्यक्ष कहने पर आपत्ति करने वालों को कर्नाटक चुनाव प्रचार के उन दृश्यों को जरूर देख लेना चाहिए कि किस प्रकार से खड़गे जी मंच पर हाथ जोड़कर खड़े हैं, जबकि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी मंच पर विराजमान हैं।"
कमलनाथ की "नारी सम्मान योजना" "वर्चुअल" है: नरोत्तम मिश्रा
नरोत्तम मिश्रा ने इस दौरान कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि, "कमलनाथ की "नारी सम्मान योजना" का भी हश्र वही होने वाला है, जो कांग्रेस की "किसान कर्ज माफी योजना" का हुआ था। माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की "लाड़ली बहना योजना" "एक्चुअल" है, जबकि कमलनाथ की "नारी सम्मान योजना" "वर्चुअल"।
'आदि पुरुष' के ट्रेलर को लेकर कही यह बात:
वहीं, नरोत्तम मिश्रा ने 'आदि पुरुष' के ट्रेलर को लेकर कहा कि, "फिल्म 'आदि पुरुष' का ट्रेलर देखा। त्रेता युग में भगवान राममय धार्मिक और सांस्कृतिक समृद्धि जन-जन में समाहित होगी, ऐसा विश्वास है। मनोज मुंतशिर और भूषण कुमार जी सहित पूरी टीम को बधाई।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।