Narottam Mishra Election Nomination Form
Narottam Mishra Election Nomination FormRE-Bhopal

नरोत्तम मिश्रा के बैंक खातों में पांच साल में 31 लाख सात हजार रुपए बढ़े, वाहन खरीदा न जमीन

Narottam Mishra Election Nomination Form: साल 2018 की तुलना में नरोत्तम मिश्रा के हाथ नगदी घटी है। 2018 में नरोत्तम मिश्रा के पास 75 हजार रुपए थे जो साल 2023 में घटकर 50 हजार रुपए हो गए हैं।

हाइलाइट्स :

  • नरोत्तम मिश्रा के नाम एक करोड़ रुपए से अधिक की जमीन।

  • पत्नी के नाम 3 करोड़ का आवासीय भवन।

  • नरोत्तम मिश्रा और उनकी पत्नी के पास क्रमशः 21और 56 तोला सोना।

भोपाल, मध्यप्रदेश। भाजपा सरकार में गृह मंत्री रहे नरोत्तम मिश्रा के बैंक खातों में पिछले पांच सालों में 31 लाख सात हजार 26 रुपए बढ़े हैं। साल 2018 में नरोत्तम मिश्रा के बैंक खाते में 57 लाख 54 हजार 15 रुपए थे जो साल 2023 में बढ़कर 88 लाख 61 हजार 41 रुपए हो गए हैं। नरोत्तम मिश्रा दतिया विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी हैं। सोमवार को नरोत्तम मिश्रा ने नामांकन दाखिल किया है।

हाथ की नगदी घटी :

साल 2018 की तुलना में नरोत्तम मिश्रा के हाथ नगदी घटी है। 2018 में नरोत्तम मिश्रा के पास 75 हजार रुपए थे जो साल 2023 में घटकर 50 हजार रुपए हो गए हैं। वहीं नरोत्तम मिश्रा की पत्नी के हाथ नगदी 3 हजार रुपए बढ़ी है। साल 2018 में नरोत्तम मिश्रा की पत्नी के नाम 22 हजार रुपए थे जो 2023 में 25 हजार रुपए हो गए हैं।

न वाहन खरीदा न कोई संपत्ति:

नरोत्तम मिश्रा द्वारा दाखिल किये गए नामांकन फॉर्म के अनुसार 2018 से 2023 तक, 5 साल के अंतराल में अपने और पत्नी के नाम उन्होंने न कोई नया वाहन खरीदा और न कोई संपत्ति खरीदी। साल 2018 में नरोत्तम मिश्रा के पास 21 तोला सोना और उनकी पत्नी के पास 56 तोला सोना था जो साल 2023 में भी उतना ही है। नरोत्तम मिश्रा के नाम सोने की कुल कीमत वर्तमान में 11 लाख 40 हजार रुपए है वहीं उनकी पत्नी के नाम सोने की वर्तमान कीमत 38 लाख रुपए है। नरोत्तम मिश्रा के पास एक रिवॉल्वर है जिसकी कीमत 75 हजार रुपए है।

नरोत्तम मिश्रा के नाम एक करोड़ रुपए से अधिक की जमीन :

सिरोही में नरोत्तम मिश्रा के नाम 1.9 एकड़ जमीन है जिसकी वर्तमान कीमत 91लाख 6 हजार रुपए है। अरु में 3.87 एकड़ जमीन की कीमत 76 लाख 69 हजार रुपए है। अरु में ही 12.71 एकड़ जमीन की कीमत 76 लाख 49 हजार रुपए और जौरा की 10.24 एकड़ जमीन की कीमत 63 लाख 8 हजार रुपए है। इस तरह नरोत्तम मिश्रा के नाम वर्तमान में जमीन की कुल कीमत एक करोड़ 68 लाख 72 हजार रुपए है।

नरोत्तम मिश्रा की पत्नी के नाम 3 करोड़ का आवासीय भवन:

नरोत्तम मिश्रा द्वारा दाखिल नामांकन फॉर्म के अनुसार उनके नाम जवाहर गंज डबरा में 27 सौ वर्गफुट का आवासीय भवन हैं। जिसकी वर्तमान में कीमत 75 लाख रुपए है। नरोत्तम मिश्रा की पत्नी के नाम अरेरा कॉलोनी, भोपाल में 4 हजार 8 सौ 53 वर्गफुट का भवन है जिसकी वर्तमान कीमत 3 करोड़ रुपए बताई गई है।

नरोत्तम मिश्रा द्वारा साल 2018 में बताई गई चल-अचल संपत्ति:

वित्तीय वर्ष 2017-2018 में:

नरोत्तम मिश्रा की सालाना आय 3 लाख 36 हजार 703 रुपए।

पत्नी की सालाना आय 8 लाख 8 हजार 5 सौ 30 रुपए।

हाथ नगदी :

नरोत्तम मिश्रा की हाथ नगदी- 75 हजार रुपए।

पत्नी की हाथ नगदी 22 हजार रुपए।

वित्तीय वर्ष 2017-2018 में बैंक खतों का ब्यौरा:

SBI भोपाल- 43 लाख 13 हजार 527 रुपए

SBI डबरा-4 लाख 57 हजार 654 रुपए

PNB भोपाल- 42 हजार 214 रुपए

Axis दतिया- 72 हजार 906 रुपए

SBI डबरा- 36लाख 7 हजार 714 रुपए

Axis दतिया- 5 लाख रुपए

पत्नी के बैंक अकाउंट का वितरण:

HDFC भोपाल- 10 लाख 34 हजार 324.98 रुपए

2017-2018 में बचत योजना में निवेश:

नरोत्तम मिश्रा के नाम राष्ट्रीय बचत योजना में निवेश 13 लाख 59 हजार 359 रुपए।

बीमा पॉलिसी में पत्नी के नाम निवेश - 4 लाख 38 हजार 614 रुपए।

2017-2018 में कुल संपत्ति-

नरोत्तम मिश्रा के नाम कुल संपत्ति 87 लाख 8 हजार 374 रुपए।

पत्नी के नाम कुल संपत्ति- 35 लाख 34 हजार 939 रुपए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com