बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री को सुरक्षा व्यवस्था देना सरकार का दायित्व है: गृहमंत्री
भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि, बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा की सरकार की जिम्मेदारी है और इसी के मद्देनजर उन्हें प्रदेश सरकार ने वाय श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है।
डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि पूरे देश में पंडित शास्त्री के लाखों भक्त हैं। बहुत से लोग उनके प्रवचन में आते हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा करने का सरकार का दायित्व है।गृह मंत्री ने कहा कि पिछले दिनों सभी ने पंडित शास्त्री के बिहार प्रवास के दौरान वहां का वातावरण देखा। ऐसे में मध्यप्रदेश सरकार के गृह मंत्रालय ने उन्हें वाय श्रेणी की सुरक्षा दी है। पंडित शास्त्री की इन दिनों प्रदेश के आदिवासीबहुल क्षेत्र बालाघाट में कथा आयोजित हो रही है। महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा से सटा ये इलाका नक्सलप्रभावित भी है।
नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट:
आज गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- Bageshwar Dham के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी को सुरक्षा व्यवस्था देना सरकार का दायित्व है। उन्हें मध्यप्रदेश गृह मंत्रालय ने "Y" कैटेगरी की सुरक्षा दी है।
आगे बयान देते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा- में विवादित पर्चे बांटने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, पुलिस को संबंधित इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के आदेश दिए हैं, जिन लोगों ने आपत्तिजनक पर्चे फेंककर भ्रम और भय का माहौल बनाने की कोशिश की है,उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कांग्रेस के नेताओं को भी घेरा और ट्वीट कर कहा- हिंदू-हिंदुत्व और बजरंग दल पर सवाल उठाने वाले दिग्गी को जाकिर नायक शांतिदूत नजर आता है। दिग्विजय सिंह जी और कमलनाथ जी को डबल इंजन बताने वाले कांग्रेस के नेताओं को पता होना चाहिए कि कोयले के इंजनों का जमाना खत्म हो गया है। आज पूरा विश्व माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का वंदन और अभिनंदन कर रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।