नरोत्तम मिश्रा का बयान
नरोत्तम मिश्रा का बयान Sudha Choubey - RE

चुनाव आते ही कमलनाथ जी ने फिर झूठ बोलकर लोगों को भ्रमित करना शुरू कर दिया है: नरोत्तम मिश्रा

एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई मुद्दे पर बात की है। उन्होंने आज बयान देते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर निशाना साधा है।

भोपाल, मध्य प्रदेश। एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई मुद्दे पर बात की है। उन्होंने आज बयान देते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, चुनाव आते ही कमलनाथ जी ने फिर झूठ बोलकर लोगों को भ्रमित करना शुरू कर दिया है।

नरोत्तम मिश्रा ने जारी किया बयान:

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, "कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन हिज़्ब-उत-तहरीर (HuT) से जुड़े सदस्य ब्रेन वॉश कर हिंदू युवक और युवतियों का धर्मांतरण करवाने के साथ लव जिहाद में लगे हुए थे। जिहादी कॉकरोचों के लिए मध्यप्रदेश की पुलिस पेस्टिसाइड्स की तरह है। पुलिस लगातार ऐसे संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।"

उन्होंने कहा कि, "हिज्ब-उत-तहरीर (Hut) के सदस्यों के नेटवर्क और उनके तार किस-किस से जुड़े हैं, इसकी विस्तृत जांच की ‌जा रही है।"

कमलनाथ को लेकर कही यह बात:

इस दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि, "कमलनाथ जी झूठ बोलने की फैक्ट्री है। चुनाव आते ही कमलनाथ जी ने फिर झूठ बोलकर लोगों को भ्रमित करना शुरू कर दिया है।"

वहीं, बता दें कि, कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन हिज्ब उत तहरीर (HUT) के भोपाल छिंदवाड़ा और हैदराबाद से पकड़ाए सदस्य एटीएस की पूछताछ में कई राज उगल रहे हैं। इनके मोबाइल फोन भी इन से जुड़े लोगों की जानकारी दे रहे हैं। इन सभी में हैदराबाद से पकड़ाया मोहम्मद सलीम की भूमिका सबसे अहम मानी जा रही है। उसके संपर्क में भोपाल की कई युवा भी थे।

सूत्रों के अनुसार, तीनों शहरों से पकड़ाए आरोपियों में से मोहम्मद सलीम का सबसे ज्यादा नेटवर्क था। उसके भोपाल छिंदवाड़ा और हैदराबाद के अलावा भी देश के कुछ अन्य शहरों में भी नेटवर्क है। वे सौ से ज्यादा युवाओं से जुड़ा हुआ है। जिन्हें वे अपने संगठन से जोड़ चुका है या जोड़ने का प्रयास कर रहा था। एटीएस को इनमें से कई युवाओं की जानकारी लग गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co