PM मोदी को ग्वालियर एयरपोर्ट पर दी विदाई: गृहमंत्री
PM मोदी को ग्वालियर एयरपोर्ट पर दी विदाई: गृहमंत्रीSocial Media

MP प्रवास पर नया इतिहास रच कर लौट रहे पीएम मोदी को ग्वालियर एयरपोर्ट पर दी विदाई: गृहमंत्री

मध्यप्रदेश। भारत के PM मोदी आज मध्यप्रदेश के ग्वालियर और श्योपुर जिले में लगभग पांच घंटे बिताने के बाद विशेष विमान से ग्वालियर से दिल्ली रवाना हो गए, विमानतल पर नेताओं ने उन्हें विदाई दी।

मध्यप्रदेश। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के ग्वालियर और श्योपुर जिले में लगभग पांच घंटे बिताने के बाद विशेष विमान से ग्वालियर से दिल्ली रवाना हो गए है। इस दौरान उन्होंने श्योपुर जिले में स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान में नामीबिया से आए चीतों को बाड़े में उतारने की औपचारिकता भी पूरी की।

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट :

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- मध्य प्रदेश प्रवास पर नया इतिहास रच कर लौट रहे यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी को ग्वालियर एयरपोर्ट पर विदाई दी। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी व कैबिनेट सहयोगी श्री तुलसी सिलावट जी भी उपस्थित रहे।

ग्वालियर स्थित विमानतल से विशेष विमान से दिल्ली रवाना हुए पीएम मोदी

मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ग्वालियर स्थित विमानतल से लगभग सवा तीन बजे विशेष विमान से दिल्ली रवाना हुए। विमानतल पर नेताओं ने उन्हें विदाई दी। पीएम मोदी के साथ विमान में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी रवाना हुए हैं। इसके पहले पीएम मोदी सेना के हेलीकॉप्टर से श्योपुर स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान से ग्वालियर पहुंचे थे। इसके तुरंत बाद वे विशेष विमान में सवार होकर दिल्ली रवाना हो गए।

बता दें, पीएम मोदी सुबह लगभग दस बजे विशेष विमान से दिल्ली से ग्वालियर आए थे, जहां उनकी अगवानी मुख्य रूप से राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने की थी। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से कूनो राष्ट्रीय उद्यान पहुंचे थे। कूनों में आयोजित कार्यक्रम के बाद उन्होंने श्योपुर जिले के ही कराहल में महिला स्वसहायता समूह संबंधी कार्यक्रम में शिरकत की। पीएम मोदी ने इसके अलावा कूनो में चीता मित्रों से मुलाकात की और कराहल में मंच के पास बने स्वसहायता समूहों से संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी में समूहों की महिलाओं की ओर से बनाए गए उत्पाद प्रदर्शित किए गए थे।

श्योपुर में 'स्वयं सहायता समूह सम्मेलन' में लोगों के स्नेह से अभिभूत हूं : पीएम मोदी

इस सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि, मध्य प्रदेश के श्योपुर में 'स्वयं सहायता समूह सम्मेलन' में लोगों के स्नेह से अभिभूत हूं। विश्वकर्मा जयंती पर स्वयं सहायता समूहों का इतना बड़ा सम्मेलन, अपने आप में बहुत विशेष है, मैं आप सभी को, सभी देशवासियों को विश्वकर्मा पूजा की भी शुभकामनाएं देता हूं। मोदी बोले- मुझे आज इस बात की भी खुशी हो रही है कि भारत की धरती पर 75 साल बाद चीता फिर से लौट आया है, अब से कुछ देर पहले मुझे कुनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ने का सौभाग्य मिला।

PM मोदी को ग्वालियर एयरपोर्ट पर दी विदाई: गृहमंत्री
Sheopur में आयोजित महिला स्व-सहायता समूह सम्मेलन, जानें PM मोदी और CM शिवराज के भाषण की खास बातें...

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co