PFI पर प्रतिबंध पर बोले नरोत्तम मिश्रा
PFI पर प्रतिबंध पर बोले नरोत्तम मिश्राSocial Media

PFI पर प्रतिबंध पर बोले नरोत्तम मिश्रा, कहा- 'सरकार का फैसला स्वागत योग्य कदम है'

देशभर में PFI और इससे जुड़े सहयोगी संगठनों पर केंद्र सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है। इस पर गृह मंत्री नरोत्‍तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

भोपाल, मध्य प्रदेश। देशभर में 'पापुलर फ्रंट आफ इंडिया' (PFI) और इससे जुड़े सहयोगी संगठनों पर केंद्र सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्‍तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्रालय के इस फैसले का स्‍वागत करते हुए, इसे आंतकवाद के खिलाफ आतंरिक सर्जिकल स्‍ट्राइक करार दिया है।

नरोत्तम मिश्रा ने कही यह बात:

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्‍तम मिश्रा ने PFI पर प्रतिबंध को लेकर कहा कि, "राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल PFI पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगाने का केंद्र सरकार का फैसला स्वागत योग्य कदम है। राष्ट्र हित में लिए गए इस निर्णय के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बहुत-बहुत आभार।"

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, "टुकड़े-टुकड़े गैंग के समर्थक और जाकिर नाईक को शांति दूत बताने वाले दिग्गविजय जी तुष्टिकरण की राजनीति के लिए PFI पर हो रही कार्रवाई पर सवाल खड़े कर रहे हैं। भाजपा सरकार में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।"

गृह मंत्री डॉ. नरोत्‍तम मिश्रा ने कहा कि, "पीएफआई पर प्रतिबंध लगाना आंतरिक सर्जिकल स्ट्राइक है। मध्य प्रदेश में PFI से जुड़े 25 लोग गिरफ्तार किए गए हैं, इनसे पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।"

उन्होंने कहा कि, "राष्ट्रवादी संगठन आरएसएस का स्वयंसेवक होने पर मुझे गर्व है। क्या दिग्विजय सिंह कह सकते हैं कि, वह पीएफआई के सदस्य हैं?अगर नहीं कह सकते तो PFI और संघ की तुलना क्यों?"

उन्होंने आगे कहा कि, "अशोक गेहलोत जी जो कभी Sonia Gandhi जी के आंखों के तारे थे वह अब आंखों की किरकिरी बन गए हैं। राजस्थान में कांग्रेस की लड़ाई से अब कांग्रेस का जहाज बहुत जल्द डूबने वाला है।"

जारी किये कोरोना के आंकड़े:

वहीं, नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना के आंकड़े शेयर करते हुए कहा कि, "प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 16 नए केस आए हैं, वहीं 32 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 123 हैं, वहीं संक्रमण दर 0.37% और रिकवरी रेट 98.70% है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co