अमृत उद्यान
अमृत उद्यानSocial Media

राष्ट्रपति भवन में स्थित 'मुगल गार्डन' का नाम 'अमृत उद्यान' किया जाना एक स्वागतयोग्य कदम: गृहमंत्री

भोपाल, मध्यप्रदेश: मुगल गार्डन का नाम बदलकर ‘अमृत उद्यान’ करने के फैसले का भाजपा के कई नेताओं ने स्वागत किया है।ऐसे में आज नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कही ये बात...

भोपाल, मध्यप्रदेश। राष्ट्रपति भवन स्थित उद्यान पर्यटकों के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र है। ऐसे में मुगल गार्डन का नाम अमृत महोत्सव के तहत बदला गया है। अब राष्ट्रपति भवन में मौजूद मुगल गार्डन अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई नेताओं ने मुगल गार्डन का नाम बदलकर ‘अमृत उद्यान’ करने के फैसले का स्वागत किया है।

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट :

आज मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा है कि, राष्ट्रपति भवन में स्थित 'मुगल गार्डन' का नाम 'अमृत उद्यान' किया जाना एक स्वागतयोग्य कदम है। विदेशी आक्रांता जिन्होंने देश पर आक्रमण किया हो, हमारी संस्कृति को नष्ट किया हो, उनके नाम पर कोई गार्डन नहीं होना चाहिए।

मुगल गार्डन को मिली एक नई पहचान

बता दें, राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन को एक नई पहचान मिली हैं, अब इसे अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा। यह जगह आकर्षण का केंद्र हैं। हर साल ये गार्डन आम लोगों के लिए खुलता है। इस साल भी 31 जनवरी से खुलेगा।

अमृत उद्यान
राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन पर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, अब बदले हुए नाम से पहचाना जाएगा ये गार्डन

इन मुद्दों पर भी गृहमंत्री ने जारी किये बयान

इसके अलावा गृहमंत्री ने कई मुद्दों पर भी बयान जारी किये है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि, मध्यप्रदेश में कानून का राज है। आग लगाने की मानसिकता वालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि नजीर बन जाएगी। वहीं, नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि, श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने वाले राहुल गांधी जी को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी का धन्यवाद व्यक्त करना चाहिए था।

इंदौर में जिला कोर्ट में सुनवाई के दौरान रिकॉर्डिंग करने के मामले में बोले गृहमंत्री

साथ ही इंदौर में जिला कोर्ट में सुनवाई के दौरान रिकॉर्डिंग करने के मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस मामले में लॉ स्टूडेंट के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co