सनातन धर्म पर उंगली उठा रहे मंत्री उदयनिधि स्टालिन को देश की जनता अनस्टॉल कर देगी: नरोत्तम मिश्रा
हाइलाइट्स-
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिया बड़ा बयान।
नरोत्तम मिश्रा ने सनातन धर्म पर उंगली उठा रहे मंत्री उदयनिधि स्टालिन को लेकर दिया बयान।
उन्होंने कहा- मंत्री उदयनिधि स्टालिन को देश की जनता अनस्टॉल कर देगी।
भोपाल, मध्य प्रदेश। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन पर दिए बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि, उदयनिधि स्टालिन को देश की जनता अनस्टॉल कर देगी।
नरोत्तम मिश्रा ने कही यह बात:
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान जारी करते हुए कहा कि, "सनातन धर्म पर उंगली उठा रहे घमंडिया गठबंधन के सहयोगी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन को देश की जनता अनस्टॉल कर देगी। I.N.D.I.A गठबंधन के लोग सिर्फ सनातन धर्म के खिलाफ ही बोल सकते हैं, हिम्मत नहीं है कि किसी और धर्म के खिलाफ बोल दें।"
नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि, "आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी राष्ट्र निर्माण और संस्कृति को बचाना सिखा रहे। जबकि लालू यादव जी सिर्फ मटन और चिकन बनाना ही सिखा सकते हैं।"
वहीं, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर कहा कि, मध्यप्रदेश भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को जनता का आशीर्वाद मिल रहा है।
आपको बता दें कि, उदयनिधि स्टालिन ने हाल ही में शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान सनातन धर्म को खत्म करने की बात कही थी। उनके इस बयान के बाद देशभर में साधु-संत, राजनेता और हिंदू संगठन इसकी आलोचना कर रहे हैं। उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना, मलेरिया और डेंगू के साथ करते हुए कहा था इसे भी खत्म कर देना चाहिए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।