कमलनाथ जी आप की शह पर आपके नेता बजरंग दल के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे: गृहमंत्री
भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कांग्रेस पर जमकर तंज कसा है और ट्वीट कर कहा कि, कमलनाथ जी आप की शह पर आपके नेता बजरंग दल के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे है।
नरोत्तम मिश्रा का बयान:
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- मध्यप्रदेश में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाना तो दूर की बात है, इस विषय पर कोई सोच भी नहीं सकता है, कमलनाथ जी आप की शह पर आपके नेता बजरंग दल के खिलाफ़ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।
नरोत्तम मिश्रा ने इन मुद्दों पर भी जारी किए बयान-
कांग्रेस पर तंज कसने के साथ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कई मुद्दों पर भी बयान जारी किए है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, भोपाल से गिरफ्तार किए गए कट्टरपंथी संगठन हिब्ज-उत-तहरीर (HuT) से जुड़े 10 लोगों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। हैदराबाद से गिरफ्तार 5 अन्य सदस्यों को भोपाल लाया जा रहा है।
आज से मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ
वही, नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि, मध्यप्रदेश में आज से मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ हो रहा है। अभियान के दौरान 67 नागरिक सेवाओं से जुड़ी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाएगा।
MP में 10 से 25 मई तक मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान:
बता दें, एमपी के मुख्यमंत्री ने बीते दिनों कहा था कि सम्पूर्ण प्रदेश में 10 से 25 मई तक मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान का द्वितीय चरण संचालित किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ 10 मई को अलीराजपुर से होगा।
हमारा उद्देश्य है कि जन-सामान्य की कोई समस्या शेष न रहे और सीएम हेल्प लाइन में दर्ज सभी शिकायतों का निराकरण किया जाये। मंत्री, जन-प्रतिनिधि, अधिकारी और कर्मचारी सेवा-भाव से अभियान में अपना योगदान दें, लोगों की समस्याओं का समाधान करें और प्रदेशवासियों को रामराज्य का एहसास हो, तो ही हम सबको अपने दायित्वों के शत-प्रतिशत निर्वहन का संतोष होगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।