राहुल बाबा जैसे आलू से कभी सोना नहीं बनता वैसे ही मोहब्बत किसी दुकान पर नहीं मिलती: नरोत्तम मिश्रा

भोपाल, मध्यप्रदेश: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है, मोहब्बत की दुकान पर दिया ये जवाब...
नरोत्तम मिश्रा का तंज
नरोत्तम मिश्रा का तंज Syed Dabeer Hussain - RE
Submitted By :
Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। नए साल के दूसरे दिन मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयानों की झड़ी लगा दी है। कोरोना मामलों की जानकारी देने के साथ ही कई मुद्दों को लेकर बयान जारी किए हैं। साथ ही कांग्रेस पर जमकर तंज कसते हुए ये बात कही है।

मोहब्बत की दुकान पर नरोत्तम मिश्रा का तंज-

राहुल गांधी के बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है। गृहमंत्री ने ट्वीट कर लिखा- राहुल बाबा जैसे आलू से कभी सोना नहीं बनता वैसे ही मोहब्बत किसी दुकान पर नहीं मिलती।

बता दें, बीते दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि, मैं नफरत के बाजार में, मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं 'आपका बाजार नफरत का है, मेरी दुकान मोहब्बत की है' राहुल गांधी की ओर से कही गई इस बात पर अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जमकर पलटवार किया था।

कांग्रेस की पोस्टर पॉलिटिक्स में कमलनाथ को स्वयंभू मुख्यमंत्री बताया जा रहा: गृहमंत्री

वहीं कमलनाथ पर निशाना साधते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, कांग्रेस की पोस्टर पॉलिटिक्स में कमलनाथ जी को स्वयंभू मुख्यमंत्री बताया जा रहा है, कमलनाथ जी पहले आप प्रदेश में बनी बनाई सरकार नहीं चला पाए और अब 2023 में सरकार बनाने का ख्याली पुलाव पका रहे हैं। बता दें प्रदेश में कांग्रेस ने ‘नया साल नई सरकार’ का नारा लिखकर बैनर और होर्डिंग लगाए है। जिसको लेकर गृहमंत्री ने तंज कसा है।

नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना के मामलों की दी जानकारी :

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने बयान में कोरोना वायरस के मामलों की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, पिछले 24 घंटे प्रदेश में कोरोना का कोई नया केस नहीं आया है। वहीं एक मरीज स्वस्थ हुआ है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर शून्य है। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 05 और रिकवरी रेट 98.70% है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co