विदिशा की घटना पर नरोत्तम मिश्रा का बयान
विदिशा की घटना पर नरोत्तम मिश्रा का बयानSudha Choubey - RE

विदिशा की घटना पर नरोत्तम मिश्रा का बयान, कहा- मामले की जांच डीआईजी स्तर के अधिकारी करेंगे

विदिशा में बेटी और पिता द्वारा खुदकुशी के मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि, मामले की जांच डीआईजी स्तर के अधिकारी करेंगे।

भोपाल, मध्य प्रदेश। एमपी के गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने इस दौरान विदिशा में बेटी और पिता द्वारा खुदकुशी के मामले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, इस पूरे मामले की जांच डीआईजी स्तर के अधिकारी करेंगे।

नरोत्तम मिश्रा ने कही यह बात:

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विदिशा की घटना को दुखद बताया। उन्होंने कहा कि, "पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ टीआई और हेड कॉन्स्टेबल को लाइन अटैच कर दिया गया है। पूरे मामले की जांच डीआईजी स्तर के अधिकारी करेंगे और तीन दिन में रिपोर्ट सौंपेंगे।"

नरोत्तम मिश्रा ने इस दौरान गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि, "सत्यमेव जयते! गांधी परिवार जब-जब खुद को खतरे में पाता है, तब लोकतंत्र और संविधान को खतरे में बताता है।"

कांग्रेस को लेकर कही यह बात:

विधानसभा चुनाव को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, "विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस को बार-बार वचन पत्र समिति की बैठक करने की जगह उनके 2018 के वचन पत्र के ही कवर पेज और तारीख बदल देना चाहिए।"

उन्होंने आगे कहा कि, "विधानसभा में कांग्रेस 'बाहुबल' की जगह 'बुद्धिबल' का प्रयोग करे, तो सरकार हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार है।"

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, "भोपाल के चार इमली स्थित शनि मंदिर में भगवान शनिदेव की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। भगवान शनिदेव से सभी प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की।"

क्या है विदिशा का मामला:

जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश की विदिशा जिले में नटेरन थाना क्षेत्र के गांव दुपारिया में डेढ़ महीने पहले एक युवक ने प्रताड़ना से तंग आकर अपनी जान दे दी थी, इस मामले में आरोपी सुदीप को जेल भेजा गया था। जेल से बाहर आने के बाद आरोपी सभी को धमका रहा था। जिसके बाद अब युवती के पिता ने भी सुसाइड नोट लिखकर खुदकुशी कर ली। इसके बाद पूरा गांव इस परिवार के समर्थन में जिला मुख्यालय पर सड़क पर उतर गया। शुक्रवार को स्वजनों सहित ग्रामीणों ने मेडिकल कालेज के बाहर हंगामा किया, इसके बाद दोपहर में मुख्य सड़क पर शव रखकर चक्काजाम किया।

बता दें, मामले में अभी 6 लोगों का नाम सामने आ रहा है। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co