कांग्रेस को बर्बाद करने के लिए दो ही DK यानि दिग्विजय सिंह और कमलनाथ काफी हैं: गृहमंत्री
भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने बयान देते हुए आज फिर कांग्रेस को घेरा और ट्वीट कर कहा- मध्यप्रदेश में कांग्रेस को बर्बाद करने के लिए दो ही DK यानि दिग्विजय सिंह और कमलनाथ काफी हैं। बाहर से आयातित नेताओं को लाने की जगह कमलनाथ को अरुण यादव, सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया जी पर विश्वास करना चाहिए।
कमलनाथ पर तंज कसते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा
कमलनाथ पर तंज कसते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, खुद को भावी मुख्यमंत्री बताने वाले कमलनाथ को पवन खेड़ा के जरिए 10 जनपथ ने स्पष्ट संदेश दे दिया है। कमलनाथ झूठ बोलकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भ्रम के जाल में फंसा कर रखना चाहते हैं। आदिवासी समाज के हितों पर कुठाराघात करने वाले कमलनाथ को चुनाव प्रचार करने से पहले पूरे समाज से माफी मांगनी चाहिए।
"विनाश काले विपरीत बुद्धि" कांग्रेस अपनी तुष्टीकरण की राजनीति के चलते केरल में राष्ट्र भक्तों पर बैन लगा रही है।
नरोत्तम मिश्रा
आगे प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा
वही, आगे प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) द्वारा दबोचे गए हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) के संदिग्धों की अब फिर से रिमांड की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि उनकी (संदिग्धों की) फिर से रिमांड की कोई जरूरत नहीं है।
गृह मंत्री ने कहा कि, उन्हें लगता है कि अब संदिग्धों को न्यायालय की ओर से जेल भेजा जाएगा। मई के दूसरे सप्ताह में भोपाल से एटीएस के हत्थे चढ़े एचयूटी संदिग्धों की आज रिमांड खत्म हो रही है। संगठन से जुड़े 16 संदिग्ध आतंकियों को रिमांड पर रखा गया था। पहले इनकी रिमांड 19 मई तक की थी, जिसे आज तक के लिए बढ़ा दिया गया था। ये सभी संदिग्ध एटीएस द्वारा भोपाल, छिंदवाड़ा और हैदराबाद से पकड़े गए थे। इनसे लगातार पूछताछ में कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।