कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर केंद्र सरकार की गाइडलाइन का MP में पूरी तरह पालन किया जाएगा: गृहमंत्री
भोपाल, मध्यप्रदेश। दुनिया भर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार अलर्ट मोड में आ चुकी है, जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किए है। इस बीच आज MP कोरोना मामलों की जानकारी देते हुए गृह मंत्री और सरकार के प्रवक्ता डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कई मुद्दों को लेकर बयान जारी किये है।
नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट :
आज गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर बताया कि, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना का कोई नया केस नहीं आया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर शून्य है। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 05 और रिकवरी रेट 98.70% है। गृहमंत्री ने ट्वीट कर लिखा- कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर केंद्र सरकार की गाइडलाइन का मध्यप्रदेश में पूरी तरह पालन किया जाएगा, नए कोरोना पॉजिटिव सभी केसों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने के निर्देश सभी जिलों के सीएमएचओ को दिए गए हैं।
विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चुटकी लेते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा-
साथ ही मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए MP कांग्रेस पर जमकर तंज कसा है। विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर जमकर चुटकी लेते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, इतना नीरस, तथ्यहीन, आधारहीन और तर्कहीन अविश्वास प्रस्ताव कभी भी सदन में नहीं आया। अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में विपक्ष की गुटबाजी खुलकर सामने आ गई। सदन में नेता प्रतिपक्ष को अलग-थलग करने में कमलनाथ जी का गुट कामयाब रहा।
नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर तंज :
मध्य प्रदेश विधानसभा में शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ सदन में मौजूद नहीं थे, इसको लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, आरोप और जवाब सुनने के लिए जिगर चाहिए। कमलनाथ सदन में नहीं आए, उनका कार्यक्रम में जाना जरुरी था, उनका शादी विवाह में जाना जरुरी था, सिरोंज जाना जरुरी था..सदन जरुरी नहीं था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।