गृहमंत्री ने बयान देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा
गृहमंत्री ने बयान देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा Priyanka Yadav-RE

जनता कमलनाथ के ढोंग को अच्छी तरह जान चुकी है, इसलिए अब दोबारा भरोसा नहीं करेगी: गृहमंत्री

भोपाल, मध्य प्रदेश: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि, कमलनाथ की सरकार तो रोजगार के नाम पर प्रदेश के युवाओं से बैंड-ढोल ही बजवा रही थी।

भोपाल, मध्य प्रदेश। एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है और कहा कि, कमलनाथ की सरकार तो रोज़गार के नाम पर प्रदेश के युवाओं से बैंड-ढोल ही बजवा रही थी। हमारी सरकार युवाओं को सीखने और कमा कर आत्मनिर्भर बनने के अवसर उपलब्ध करवा रही है।

नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर कसा तंज:

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलना पर तंज कसते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा कि, कमलनाथ जी काठ की हांडी एक ही बार चढ़ती है। प्रदेश की जनता कमलनाथ जी के ढोंग को अच्छी तरह जान और समझ चुकी है, इसलिए अब दोबारा भरोसा नहीं करेगी।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस की कमल नाथ सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का झुनझुना पकड़ाया गया था, लेकिन किसी को भी नहीं मिला। नारी सम्मान योजना को लेकर उन्होंने कहा कि, काठ की हांडी एक बार चढ़ती है। कमल नाथ जी लोगों को भ्रमित नहीं कर सकते हैं, वे उन्हें देख चुके हैं।

सरकार मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना लाई है: नरोत्तम मिश्रा

वही बयान देते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसरों का निर्माण शिवराज सरकार की प्राथमिकता रही है। इसी क्रम में प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना लाई है। इस लिहाज से आज का दिन मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए ऐतिहासिक है।

एमपी सरकार ने युवाओं के लिए की बड़ी घोषणा

बता दें, मध्य प्रदेश सरकार ‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना’ शुरु कर रही है। आज सीएम आवास कार्यालय में हुई कैबिनेट की विशेष बैठक में मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना को मंजूरी मिल गई है। इसमें युवाओं को आठ से दस हजार रुपये प्रति माह मिलेंगे।

गृहमंत्री ने बयान देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा
"मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना" को MP कैबिनेट ने दी स्वीकृति, युवाओं को हर महीने मिलेंगे 8 से 10 हजार

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co