नए बीजेपी कार्यालय की डिजाइन फोटो
नए बीजेपी कार्यालय की डिजाइन फोटो RE Bhopal

100 करोड़ की लागत से बनने वाले बीजेपी कार्यालय का राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा कल करेंगे भूमिपूजन

MP BJP New Office: तीन दशक बाद मध्यप्रदेश बीजेपी के नए कार्यालय को बनाया जा रहा हैं। इसके निर्माण में लगभग 100 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा।

MP BJP New Office: तीन दशक बाद मध्यप्रदेश बीजेपी के नए कार्यालय को बनाया जा रहा हैं। इसके निर्माण में लगभग 100 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा। नए कार्यालय का भूमिपूजन राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा 26 मार्च को (कल) दोपहर 1.55 बजे नवीन भाजपा प्रदेश कार्यालय का भूमिपूजन करेंगे।

जे पी नड्डा का भोपाल प्रवास के दौरान कार्यक्रम :

राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 26 मार्च को सुबह 10.10 बजे स्टेट हैंगर पहुंचेंगे। सुबह 10.45 बजे भोपाल जिले के गांधीनगर मंडल के सनसिटी स्थित बूथ क्रमांक 53 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे। दोपहर1.55 बजे नवीन भाजपा प्रदेश कार्यालय का भूमिपूजन करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा 2.45 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम (लाल परेड ग्राउंड) में भोपाल एवं नर्मदापुरम के संभागीय बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे। शाम 5 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हाल में प्रबुद्धजन समागम को संबोधित करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा शाम 7 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कोर कमेटी की बैठक को संबोधित करेंगे।

कार्यालय तीन भागों में होगा विभाजित:

नए बीजेपी कार्यालय में एक हजार लोगो के बैठने की व्यवस्था होगी इसके अलावा दैनिक कार्यों को करने के लिए अलग-अलग सुव्यवस्थित यूनिट बनाई जायेगी। हालांकि मुख्य रूप से कार्यालय तीन भागों में विभाजित होगा, जिसमे मुख्य कार्यालय, समर्पण संकुल, संकल्प संकुल शामिल हैं। इसके अलावा बीजेपी नेताओं के रहने के लिए आवास और कर्मचारियों के रहने के लिए बनाये जाने वाले खंड का नाम सहयोग संकुल होगा। मध्यप्रदेश का नया बीजेपी कार्यालय देश के सबसे बड़े कार्यालयों में शामिल होगा।

1991 में बना था पुराना कार्यालय

बीजेपी नेताओं के अनुसार रानी कमलापति स्टेशन रोड स्तिथ पुराण बीजेपी कार्यालय साल 1991 में बनाया गया था। उस समय इसकी कुल लागत दो करोड़ रुपए थी। यह कार्यालय सुंदरलाल पटवा के मुख्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान बनाया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com