राष्ट्रीय मतदाता दिवस और राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर शुभकामनाओं के साथ सीएम ने पर्यटन के लिए किया आमंत्रित
मध्यप्रदेश। आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस और राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश के सीएम ने शुभकामनाये देने के साथ मध्यप्रदेश भ्रमण के लिए पर्यटकों को आमंत्रित किया हैं। सीएम ने मध्यप्रदेश के ऐतिहासिक के साथ प्राकृतिक सौंदर्य के बारे में भी जिक्र किया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के बारे में बताते हुए सीएम ने मतदान के प्रति जागरूक रहने को लेकर बात कही हैं। उन्होंने मतदाताओं से अपने ट्वीट के जरिये खुद के मतदान के प्रति सजग रहने के साथ साथ दूसरों को बभी इसके लिए जागरूक करने के लिए कहा हैं।
मैं आपको मध्यप्रदेश में पर्यटन हेतु आमंत्रित करता हूं : सीएम
पर्यटक दिवस पर सीएम ने ट्वीट कर शुभकामनाये देते हुए मध्यप्रदेश में घूमने का आमंत्रण दिया हैं। सीएम ने ट्वीट कर कहा- "आप सभी पर्यटन प्रेमियों को #NationalTourismDay की शुभकामनाएं! आपको मैं पर्यटन के लिए मध्यप्रदेश में हृदय से आमंत्रित कर रहा हूं। भीम बैठका, सांची स्तूप, धुआंधार जल प्रपात, कान्हा राष्ट्रीय उद्यान और असंख्य अनूठे स्थानों के भ्रमण से आपको असीम आनंद की प्राप्ति होगी"
हम केवल टाइगर स्टेट नहीं, बल्कि चीता स्टेट भी हो गये। यहां आपको टाइगर की दहाड़ के साथ चीते की रफ्तार भी देखने का सुख प्राप्त होगा। #NationalTourismDay
मुख्यमंत्री
टाइगर की दहाड़ और चीते की रफ्तार देखने का सुख प्राप्त होगा : सीएम
सीएम ने प्रदेश के टाइगर रिजर्व और मध्यप्रदेश की धरा की सुंदरता को श्रीमहाकाल महालोक की दिव्यता के साथ ओंकारेश्वर, अमरकंटक तथा ओरछा के रामराजा के दर्शन से सुसज्जित करके आमंत्रण दिया हैं।
मैं पुन: आपको मध्यप्रदेश में पर्यटन हेतु आमंत्रित करता हूं। #NationalTourismDay
मुख्यमंत्री शिवराज
मतदाता दिवस पर किया जागरूक: सीएम
आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सीएम ने प्रदेश के मतदाताओं को अपने वोट के प्रति जागरूक करते हुए ट्वीट कर दिया यह सन्देश - प्रत्येक नागरिक के प्रयास से ही लोकतंत्र की आत्मा की रक्षा संभव है। आज #राष्ट्रीय_मतदाता_दिवस पर संकल्प लीजिए कि आप स्वयं मतदान करने के साथ दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।