सीएम ने पर्यटन के लिए किया आमंत्रित
सीएम ने पर्यटन के लिए किया आमंत्रित Social Media

राष्ट्रीय मतदाता दिवस और राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर शुभकामनाओं के साथ सीएम ने पर्यटन के लिए किया आमंत्रित

मध्यप्रदेश: आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस और राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश के सीएम ने शुभकामनाये देने के साथ मध्यप्रदेश भ्रमण के लिए पर्यटकों को आमंत्रित किया।

मध्यप्रदेश। आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस और राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश के सीएम ने शुभकामनाये देने के साथ मध्यप्रदेश भ्रमण के लिए पर्यटकों को आमंत्रित किया है। सीएम ने मध्यप्रदेश के ऐतिहासिक के साथ प्राकृतिक सौंदर्य के बारे में भी जिक्र किया है।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के बारे में बताते हुए सीएम ने मतदान के प्रति जागरूक रहने को लेकर बात कही है। उन्होंने मतदाताओं से अपने ट्वीट के जरिये खुद के मतदान के प्रति सजग रहने के साथ-साथ दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करने के लिए कहा है।

मैं आपको मध्यप्रदेश में पर्यटन हेतु आमंत्रित करता हूं : सीएम

पर्यटक दिवस पर सीएम ने ट्वीट कर शुभकामनाये देते हुए मध्यप्रदेश में घूमने का आमंत्रण दिया है। सीएम ने ट्वीट कर कहा- "आप सभी पर्यटन प्रेमियों को #NationalTourismDay की शुभकामनाएं! आपको मैं पर्यटन के लिए मध्यप्रदेश में हृदय से आमंत्रित कर रहा हूं। भीम बैठका, सांची स्तूप, धुआंधार जल प्रपात, कान्हा राष्ट्रीय उद्यान और असंख्य अनूठे स्थानों के भ्रमण से आपको असीम आनंद की प्राप्ति होगी"

हम केवल टाइगर स्टेट नहीं, बल्कि चीता स्टेट भी हो गये है। यहां आपको टाइगर की दहाड़ के साथ चीते की रफ्तार भी देखने का सुख प्राप्त होगा। #NationalTourismDay

मुख्यमंत्री

टाइगर की दहाड़ और चीते की रफ्तार देखने का सुख प्राप्त होगा : सीएम

सीएम ने प्रदेश के टाइगर रिजर्व और मध्यप्रदेश की धरा की सुंदरता को श्रीमहाकाल महालोक की दिव्यता के साथ ओंकारेश्वर, अमरकंटक तथा ओरछा के रामराजा के दर्शन से सुसज्जित करके आमंत्रण दिया हैं।

मैं पुन: आपको मध्यप्रदेश में पर्यटन हेतु आमंत्रित करता हूं। #NationalTourismDay

मुख्यमंत्री शिवराज

मतदाता दिवस पर किया जागरूक: सीएम

आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सीएम ने प्रदेश के मतदाताओं को अपने वोट के प्रति जागरूक करते हुए ट्वीट कर दिया यह सन्देश - प्रत्येक नागरिक के प्रयास से ही लोकतंत्र की आत्मा की रक्षा संभव है। आज #राष्ट्रीय_मतदाता_दिवस पर संकल्प लीजिए कि आप स्वयं मतदान करने के साथ दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co