मंत्री सखलेचा ने Crisis Management की बैठक को किया संबोधित, कही ये बात

नीमच, मध्यप्रदेश: प्रदेश मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक आयोजित हुई, कई मुद्दों को लेकर चर्चा।
मंत्री सखलेचा ने Crisis Management की बैठक को किया संबोधित
मंत्री सखलेचा ने Crisis Management की बैठक को किया संबोधितSocial Media

नीमच, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ संकट के माहौल में 21 जून से प्रारंभ हो रहे वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर तैयारियां तेज हैं वहीं दूसरी तरफ प्रदेश मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक आयोजित हुई जिसमें वैक्सिनेशन समेत कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई है।

बैठक में मंत्री सखलेचा ने कही ये बात

इस संबंध में, बैठक को वर्चुअली संबोधित करते हुए मंत्री सखलेचा ने कहा कि, समूह के सभी सदस्यगण , प्रबुद्धजन, मिलकर वेक्सीनेशन के इस महा अभियान को सफल बनाये। साथ उन्होंने कहा कि योग एवं वैक्सीन दोनो कोरोना से सुरक्षा का कवच है। साथ ही चर्चा करते हुए कहा कि, जिले में 21 जून से प्रारंभ हो रहे वेक्सीनेशन महाअभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण करवाकर, नीमच जिला सभी के सहयोग से वेक्सीनेशन में सबसे आगे रहने का प्रयास करें। इस कार्य में सभी जनप्रतिनिधि, जिला संकट प्रबंधन समूह के सदस्यगण भी सहयोग करें और लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर, उनका टीकाकरण करवाये।

बैठक में नीमच विधायक ने पुरस्कृत करने की, की घोषणा

इस संबंध में, जिले के विधायक दिलीप सिह परिहार ने वेक्सीनेशन के महा अभियान में सभी से सहयोग का आव्हान करते हुए कहा, कि नीमच क्षेत्र की जो भी पंचायत सबसे पहले शत प्रतिशत टीकाकरण करवायेगी, उन तीन पंचायतों को क्रमश: दस लाख, आठ लाख और पांच लाख रूपये की राशि विधायक निधि से पुरस्कार स्वरूप प्रदान करेंगे। बताते चलें कि, इस बैठक में विधायक दिलीप सिह परिहार, विधायक अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत प्रधान श्रीमती अवंतिका जाट, समूह के सदस्यगण उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com