बंद कचरा गाड़ी में सूटकेस में नवजात शिशु का भ्रूण मिलने से हड़कंप
बंद कचरा गाड़ी में सूटकेस में नवजात शिशु का भ्रूण मिलने से हड़कंपSocial Media

Indore : बंद कचरा गाड़ी में सूटकेस में नवजात शिशु का भ्रूण मिलने से हड़कंप

पिछले दिनों मध्य प्रदेश के इंदौर से एक और नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। यह मामला इंसानियत को तो शर्मसार करता ही है साथ ही मां की ममता पर भी सवाल खड़े करने वाला है।

इंदौर, मध्य प्रदेश। देश में लोग महंगाई से परेशान होकर गंभीर वारदातों को अंजाम देने पर उतारू हो चुके हैं। इसी महंगाई के चलते लोग अब इस कदर परेशान हो गए है कि, अपने बच्चों के पालन पोषण की जिम्मेदारी नहीं उठा पा रहे हैं और बच्चों को यहां वहां छोड़ कर चले जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आया है। यहां एक नवजात शिशु का भ्रूण (Fetus) सूटकेस में मिलने हड़कंप मच गया है।

नवजात शिशु का भ्रूण मिलने से मचा हड़कंप :

दरअसल, पिछले दिनों मध्य प्रदेश से कई शव मिलने के मामले सामने आ चुके हैं। इसी कड़ी में पिछले दिनों मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक युवती और इंदौर से एक युवक का शव बरामद हुआ था। वहीँ, अब इंदौर से एक और नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। यह मामला इंसानियत को तो शर्मसार करता ही है साथ ही मां की ममता पर भी सवाल खड़े करने वाला है। क्योंकि, इंदौर में एक बंद कचरा गाड़ी में नवजात बच्चे का भ्रूण सूटकेस में मिला है। जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस को मिली पुलिस ने मामले की जांच में शुरू कर दी है। फ़िलहाल पुलिस CCTV फुटेज खंगालने में लगी हुई है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि, यह सूटकेस किसने इस गाड़ी में डाला होगा।

क्या है मामला ?

खबरों की मानें तो, प्रदेश में अब कचरे गाड़ी की व्यवस्था है। जिसमें सूखा और गीला कचरा अलग-अलग डाला जाता है। ऐसे ही एक गाड़ी में सूटकेस मिला है। जब कव्हर वाहन चालक ने सूटकेस खोला तो वेह हक्का बक्का रह गया। क्योंकि, उसके अंदर नवजात शिशु का भ्रूण था। यह कचरा गाड़ी एरोड्रम थाना क्षेत्र के साहू नगर और पंचवटी नगर से रोज कचरा कनेक्शन करने का काम करती है। कचरा वाहन में मिले भ्रूण की उम्र 6 से 7 माह की बताई जा रही है जिसे किसी ने पॉलीथिन में लपेटकर सूटकेस में रखा था। एरोड्रम पुलिस ने इसे तत्काल पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

ड्राइवर से की पूछताछ :

पुलिस ने जब कचरा वाहन के ड्राइवर से इस बारे में पूछा तो, उसने साहू नगर और पंचवटी नगर से कचरा उठाने की बात बताई। उन्हीं इलाकों से ये शव मिलने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल ऐसा माना जा रहा है कि, किसी महिला ने अपना अनचाहा गर्भ छुपाने के उद्देश्य से ऐसा किया है। पुलिस ने बताया है कि, 'सूचना मिली थी कि कचरा प्लांट पर कचरा कलेक्शन वाहन कचरा खाली करने के लिए प्लांट पर पहुंचा था। इस दौरान जब कर्मचारी जहां गिला और सूखा कचरा अलग-अलग कर रहे थे। ठीक उसी दौरान एक पन्नी की थैली में छोटा सूटकेस मिला। और जब कर्मचारियों ने उसे खोल कर देखा तो उसमे एक बच्चे का भ्रूण निकला।'

एसीपी ने बताया :

इस मामले की जाँच कर रहे एसीपी राजीव भदोरिया ने बाताया कि, 'अभी पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। और जांच के बाद जो भी मामला सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com