5जी मोबाइल नेटवर्क सुविधा की शुरुआत होने जा रही है
5जी मोबाइल नेटवर्क सुविधा की शुरुआत होने जा रही हैसांकेतिक चित्र

5G in MP : नवनिर्मित महाकाल लोक होने वाला है 5G, श्रद्धालुओं को मिलेगा फ्री डाटा

मध्य प्रदेश में उज्जैन से 5जी मोबाइल नेटवर्क सुविधा की शुरुआत होने जा रही है। महाकाल नवनिर्मित महालोक में श्रद्धालुओं को एक बेहतरीन नेटवर्क का अनुभव मिलेगा।

उज्जैन, मध्यप्रदेश। महाकाल की नगरी उज्जैन से 5जी मोबाइल नेटवर्क सुविधा की शुरुआत होने जा रही है। इसके बाद महाकाल नवनिर्मित महालोक में श्रद्धालुओं को एक बेहतरीन नेटवर्क का अनुभव मिलेगा। महाकाल नवनिर्मित में आने वाले श्रद्धालुओं को वहां के वाईफाई से 1GB डाटा वो भी 5G की स्पीड में बिल्कुल मुफ्त दिया जाएगा। जियो कंपनी ने महाकाल मंदिर और महाकाल महालोक के आस-पास 5जी के टावर लगाए हैं। जिससे श्रद्धालुओं को पूरे प्रांगण में सभी जगह बिना कोई असुविधा के मोबाइल में नेटवर्क मिलता रहेगा।

जिओ ने लगाए 5जी के टावर :

जिओ ने महाकाल मंदिर और महाकाल महालोक के आस-पास 5जी के टावर लगाए हैं, जिससे महाकाल के दर्शन करने आने वाले भक्तगण 5जी नेटवर्क का भरपूर आनंद ले सके। यह 5जी नेटवर्क की सुविधा जियो कंपनी के द्वारा दी जा रही है इसमें 1GB डाटा बिलकुल फ्री मिलेगा, चूंकि ज्यादातर लोग 4G यूजर हैं, इसलिए 5G नेटवर्क को वाईफाई के रूप में परोसा जा रहा हैं ताकि 5G की तेज स्पीड का अनुभव सब लोग कर सके।

बता दें कि, 4G मोबाइल नेटवर्क की स्पीड सामान्यत: 100 एमबीपीएस तक ही होती है, किन्तु 5 जी में इससे दस गुना ज्यादा 1000 एमबीपीएस की स्पीड मिलती है, जिससे डाटा तुरंत ट्रांसफर हो जाता है। इससे वीडियो डाउनलोड और अपलोड कुछ ही सेकेंड में हो जाते है। इसके साथ ही लाइव वीडियो के लिए भी 1 हजार एमबीपीएस की स्पीड सबसे उत्तम है।

जियो 4G नेटवर्क से हुए लोग परेशान :

5G नेटवर्क सुविधा देने में 4G नेटवर्क यूजर को काफी समस्याएं हो रही थी, जियो के यूजर की शिकायते काफी बढ़ गई थी। दरअसल 5G नेटवर्क देने के निर्माड में 4G यूजर को नेटवर्क सम्बन्धी डाटा चलाने से सम्बंधित शिकायतों में काफी इजाफा हुआ था जिससे जियो को काफी नुक्सान हुआ था, क्यूंकि इस समस्या से परेशान होकर लोगो ने अपनी सिम को पोर्ट करना बेहतर समझा। लेकिन अब जियो कंपनी ने 5G नेटवर्क लॉन्च करके लोगो को एक बार फिर अपनी तरफ आकर्षित कर लिया है।

डेढ़ महीने से तैयारियों का दौर जारी

बताया जा रहा है कि महाकाल लोक से मध्यप्रदेश में 5जी नेटवर्क की शुरुआत दिसंबर महीने मे की जाए, इसको लेकर तकरीबन डेढ़ महीने से तैयारियों का दौर जारी था। निजी टेलीकॉम कंपनी के अधिकारी ऑप्टिकल फाइबर प्लान के जरिए 5जी नेटवर्क स्थापित करने में लगे हुए थे। वहीं, कंपनी के अधिकारियों ने महाकाल लोक का निरीक्षण कर पोल्स लगाने के साथ ही एक्विपमेंट रैक सपोर्ट सिस्टम लगवाए थे। पोल लगाने के दौरान कंपनी के अधिकारियों को आई परेशानियों को प्रशासनिक अधिकारियों की मदद से सुलझाया भी गया। महाकाल लोक में तीन मीटर, छह मीटर और 12 मीटर के पोल लगाए गए है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com