निगमायुक्त ने बजाई घर की घंटी, लोगों से हाथ जोड़कर बोले कचरा गाड़ी में डाले

ग्वालियर, मध्य प्रदेश : निगमायुक्त ने लोगों से कहा कि वह गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग करके रखे और जब कचरा वाहन आए तभी उसमें डाले।
निगमायुक्त ने बजाई घर की घंटी, लोगों से हाथ जोड़कर बोले कचरा गाड़ी में डाले
निगमायुक्त ने बजाई घर की घंटी, लोगों से हाथ जोड़कर बोले कचरा गाड़ी में डालेManish Sharma

हाइलाइट्स :

  • सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग करने की मांग

  • प्रतिदिन किसी न किसी कॉलोनी में पहुंचकर घंटी बजाएंगे निगमायुक्त

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। शनिवार सुबह पटेल नगर के लोगों को अलग ही नजारा देखने को मिला। अचानक जब डोर बेल बजी तो परिवार के किसी सदस्य ने दरवाजा खोला और सामने हाथ जोड़कर निगमायुक्त शिवम वर्मा के साथ अन्य अधिकारी खड़े थे। निगमायुक्त ने लोगों से कहा कि वह गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग करके रखे और जब कचरा वाहन आए तभी उसमें डाले। उन्होंने कहा कि ग्वालियर शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन पर लाना है और इसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने हैं। लोगों ने अपनी समस्याएं भी बताई जिन्हें हर हाल में दूर करने का आश्वासन दिया गया।

नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण के प्रति आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से रोको-टोको अभियान शुरू किया है। इसी अभियान के तहत निगमायुक्त शिवम वर्मा शनिवार सुबह वार्ड 30 सिटी सेंटर के पटेल नगर में पहुंचे। यहां उन्होंने घर के बाहर लगी घंटी बजाकर नागरिकों से चर्चा की और उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए ठोस कचरा प्रबंधन की जानकारी दी। उनसे यह भी आग्रह किया कि वह कचरा घर के बाहर ना फेंके घर पर ही एकत्रित करके रखें जब भी निगम का कचरा संग्रहण बाहर आए तब कचरा निगम के वाहन में ही सूखा व गीला करके अलग अलग ही डालें। इसके साथ ही अनेक रह वासियों एवं दुकानदारों से भी चर्चा की तथा स्वच्छता में नगर निगम का सहयोग करने का आग्रह किया। इस अवसर पर अपर आयुक्त नरोत्तम भार्गव, उपायुक्त एपीएस भदौरिया, सतपाल सिंह चौहान, सिटी प्लानर पवन सिंघल नोडल अधिकारी एसबीएम केशव सिंह चौहान, पवन दीक्षित माधव कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर पांडे सहित रोको टोको अभियान के कर्मचारी एवं एनएसएस के छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

निगमायुक्त ने दिलाई स्वच्छता जागरूकता की शपथ :

घर-घर जाकर घंटी बजाओ अभियान के दौरान आम जनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा के नेतृत्व में बाल भवन से लगभग 200 कर्मचारियों एवं एनएसएस के छात्रों के साथ स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन वार्ड 30 स्थित पटेल नगर तक किया गया । जहां आसपास के क्षेत्रों में घूम कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। रैली के समापन अवसर पर निगमायुक्त शिवम वर्मा ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com