निशा बांगरे ने बिना अनुमति विदेशी राजनयिकों को बुलाया
निशा बांगरे ने बिना अनुमति विदेशी राजनयिकों को बुलायाRE-Bhopal

निशा बांगरे ने बिना अनुमति विदेशी राजनयिकों को आमला बुलाया- केंद्र या राज्य सरकार से नहीं ली विधिवत अनुमति

Amla News: आयोजन की विधिवत अनुमति नहीं मिलने से 25 जून को होने वाले कार्यक्रम को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बन गई है।

Nisha Bangre Called Amla To Foreign Diplomats : भोपाल। गृह प्रवेश के कार्यक्रम में जाने की अनुमति नहीं मिलने से नाराज होकर इस्तीफा देने वाली डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे के बारे में एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। गृह प्रवेश कार्यक्रम के साथ ही आमला में सर्वधर्म शांति के नाम पर आयोजन किया जा रहा था, उसमें विदेशी राजनयिकों और बौद्ध धर्म से जुड़े धर्मगुरुओं को भी बुलाया गया था, लेकिन सबसे बड़ी बात इसके लिए न तो आयोजकों ने न तो केंद्र सरकार को इस संबंध में कोई विधिवत सूचना दी और न ही राज्य सरकार को। इतना ही नहीं आयोजन की अनुमति भी नहीं ली। इससे मामला संदेहास्पद बन गया है।

इस बीच जिले के पुलिस अधीक्षक ने कलेक्टर को जो पत्र लिखा है, उसमें आयोजन को संदेहास्पद करार दिया है। इधर अब तक आयोजन की विधिवत अनुमति नहीं मिलने से 25 जून को होने वाले कार्यक्रम को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बन गई है। अब तक प्रशासन और राज्य सरकार की ओर से कार्यक्रम की अनुमति नहीं ली है।

एक और चौकाने वाली बात सामने आई है कि जो विदेशी धर्मगुरु आमला आ रहे हैं, उनके वीजा में भी आमला प्रवास का कोई जिक्र नहीं है, जबकि विदेशी प्रतिनिधि यदि भारत में किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं, तो उसकी पूर्व अनुमति ली जाती है और वीजा में बाकायदा उल्लेख किया जाता है कि वे कब कहां जाएंगे और किस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, लेकिन आमला में होने वाले कार्यक्रम के मामले में ऐसा नहीं किया गया। इससे ये आयोजन अब संदिग्ध बन गया है। यहां बता दें कि आमला में एयरफोर्स का स्टेशन हैं, जहां लड़ाकू विमानों को तैनात किया गया है। ऐसे संवेदनशील स्थान में विदेशी लोगों की विधिवत अनुमति के बगैर किसी आयोजन में हिस्सेदारी कराने का प्रयास करना दु:साहस की ही श्रेणी में आता है।

एसपी ने कलेक्टर को 21 को लिखा था पत्र बैतूल एसपी ने बैतूल कलेक्टर को 21 जून को 25 जून को आमला में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सर्वधर्म शांति सम्मेलन एवं विश्व शांति पुरस्कार कार्यक्रम के संबंध में अभिमत सहित विस्तृत प्रतिवेदन सौंपा था। प्रतिवेदन में क अंतर्राष्ट्रीय सर्वधर्म शांति केंद्र आमला के इंजी. सुरेश अग्रवाल एवं डॉ. गगन मलिक निदेशक गगन मलिक फाउंडेशन द्वारा 25 जून को आयोजन और सर्वधर्म शांति एवं शिक्षा केंद्र का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित कराने का जिक्र किया गया है। साथ ही कहा गया है कि एसडीेओपी मुलताई और थाना प्रभारी आमला ने कार्यक्रम को जांच की गई।

जिसमें ये स्पष्ट हुआ कि प्रस्तावित कार्यक्रम में श्रीलंका के न्यायमंत्री और 11 देशों के शांतिदूत व थाईलैंड बौद्ध भिक्षु शामिल हो रहे हैं, उसके संबंध में वीजा की अनुमति व प्रकृति के संबंध में प्रपत्र संलग्न नहीं किए गए हैं। पत्र में कहा गया है कि दस्तावेजों के अभाव में कार्यक्रम की अनुमति दिया जाना उचित नहीं है। कलेक्टर ने 15 जून को गृह विभाग को लिखा था पत्र यहां बता दें कि आयोजन करने वाली संस्थाओं ने एक जून को बैतूल कलेक्टर को आयोजन की व्यवस्था, सुरक्षा और रहने का इंतजाम करने को लेकर पत्र लिखा था। बैतूल कलेक्टर ने 15 जून को गृह विभाग को पत्र लिखकर इस मामले में मार्गदर्शन मांगा था।

आयोजन में ये विदेशी प्रतिनिधि होने वाले थे शामिल

आयोजन में डॉ. पोनचाई पिंग्यापोंग प्रेसीडेंट ऑफ वर्ल्ड अलायंस ऑफ बुद्धिस्ट थाइलैंड, फराखारूसामू सेंतियोंग विटिवांग्सो डायरेक्टर ऑफ कम्युनिकेशन वाट फरा थम्मकाया थाइलैंड, विजयदासा रारापक्षे मिनिस्टिर ऑफ जस्टिस श्रीलंका, सिकिया चोम पर्सनल असिस्टेंट टू डेपिटी प्राइम मिनिस्टर कंबोडिया, योंग जू मून प्रेसीडेंट आईआईडीए दक्षिण कोरिया, नट्टाकिट चैचिलारेमोंगकोह फाउंडर डायरेक्टर तीराथन भूमि सोसायटी कमेटी मेंबर वेट थाट थोंग थाइलैंड, डॉ. हुनिन हुनिन अये प्रोरेक्टर इंटरनेशलन बुद्धिस्ट पाली यूनिवर्सिटी म्यांमार, डॉ. ले केट योंग सेक्रेटी जनरल वल्र्ड अलायंस ऑफ बुद्धिस्ट मलेशिया, असि. प्रो. डॉ. खंटोंग वट्टानाप्रदिथ थाइलैंड, साबूज बरुआ बांग्लादेश, डॉ. मिताली चौधरी बांग्लादेश, राजेन्द्र वासनिक थाइलैंड, अनूत्तर बरुआ बांग्लादेश, सूंगक्यूम किम दक्षिण कोरिया , सेंगो सोन दक्षिण कोरिया, प्लोनोसिया वोरापिसाकुम थाइलैंड, लिन फाम वियतनाम सहित कुल 23 विदेशी प्रतिनिधि आयोजन में शामिल होने वाले थे। आमला में होने वाले कार्यक्रम के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और मौजूदा अपर मुख्य सचिव वन विभाग जेएन कंसोटिया को भी आमंत्रित किया गया था। इसके अलावा पद्म श्री भूरी बाई और पद्मश्री दुर्गाबाई बारिया को भी बुलाया गया था।

इनका कहना है

अभी तक आयोजकों ने पूरे कागज सबमिट नहीं किए हैं। उन्हें जरुरी कागज सबमिट करने कहा था, लेकिन अब तक कोई अपडेट नहीं है। हमने स्टेट गवर्मेंट को भी बता दिया है। अब तो आयोजन की अनुमति देने के लिए समय ही कम बचा है।

अमनबीर सिंह बैंस कलेक्टर बैतूल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com