NLIU कुलपति प्रो. एस सूर्य प्रकाश ने कहा- भोपाल लौट के आना मेरे लिए घर वापसी जैसा,1 जून को ग्रहण करेंगे पदभार
भोपाल। प्रो. एस सूर्य प्रकाश को नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी भोपाल (NLIU) का कुलपति नियुुक्त किया गया है। वर्तमान में वह दामोदरम संजीवय्या राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय विशाखापत्तनम के कुलपति हैं। उससे पहले उन्होंने महाराष्ट्र राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय औरंगाबाद के कुलपति के रूप में कार्य किया।
औरंगाबाद में कार्यभार ग्रहण करने से पहले वे राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय भोपाल में कानून के प्रोफेसर के रूप में कार्यरत थे। राजएक्सप्रेस (Rajexpress) से चर्चा में उन्होंने बताया कि मेरे लिए भोपाल लौट के आना घर वापिसी जैसा है। मुझे अपने शहर वापसी की बहुत खुशी है। उन्होंने बताया कि मैं अभी विशाखापटनम में हूं और 1 जून को भोपाल में पदभार ग्रहण करूंगा।
प्रो. एस सूर्य प्रकाश को 33-34 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने बतौर लेक्चरर, प्रिंसिपल डीएनआर कॉलेज ऑफ लॉ भीमावरम आंध्रप्रदेश, एनयूजेएस कोलकाता के फैकल्टी सदस्य और लॉ कॉलेज नांदेड़ महाराष्ट्र के प्रिंसिपल के रूप में काम किया।
उन्होंने अपना बीएल आचार्य नागार्जुन विश्वविद्यालय गुंटूर और मास्टर ऑफ लॉ आंध्र विश्वविद्यालय विशाखापटनम से श्रम और औद्योगिक कानून के क्षेत्र में प्रथम श्रेणी के साथ किया है। उन्होंहें पीएचडी बेरहामपुर विश्वविद्यालय ओडिशा से की है। प्रो. सूर्य प्रकाश एक सर्जनात्मक लेखक हैं। उन्होंने समसामयिक मुद्दों पर काफी लिखा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।