किसी भी गुंडे को बख्शा नहीं जाए : आईजी

इंदौर, मध्यप्रदेश : आपरेशन क्राइम कंट्रोल के तहत पुलिस ने अब गुंडे बदमाशों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। कुख्यात गुंडों को जिलाबदर और रासुका जैसी कार्रवाई की जा रही है।
किसी भी गुंडे को बख्शा नहीं जाए : आईजी
किसी भी गुंडे को बख्शा नहीं जाए : आईजीRavi Verma

इंदौर, मध्यप्रदेश। आपरेशन क्राइम कंट्रोल के तहत पुलिस ने अब गुंडे बदमाशों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। कुख्यात गुंडों को जिलाबदर और रासुका जैसी कार्रवाई की जा रही है तो कई थानों में गुंडे-बदमाशों की परेड़ करवाई जा रही है। उनसे डोजियर भरवाए जा रहे हैं साथ ही चेतावनी दी जा रही है कि अब यदि वारदात की तो तुम्हारी खैर नहीं। कुछ इलाकों में तो गुंडों के ठियों पर भी छापे मारे जा रहे हैं। गुंडे बदमाशों की तलाश भी जारी है। आईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने पूरी पुलिस टीम को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी गुंडे को बख्शा नहीं जाए चाहे उसे कितने ही रसूखदार का संरक्षण हो, यदि कोई भी गुंडा बदमाश किसी भी तरह की हरकत करे तो उसे या तो जिले से बाहर करो या फिर सलाखों के पीछे, हर हाल में क्राइम कंट्रोल होना चाहिए।

जिलाबदर घूम रहा था 56 दुकान पर :

एसपी मुख्यालय अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में एएसपी गुरूप्रसाद पाराशर द्वारा क्राइम ब्रांच की टीम को फरार तथा स्थाई वारण्टियों एवं जिलाबदर बदमाशों के संबंध में सूचना संकलित कर उनकी धरपकड़ करने के दिशा निर्देश दिये गये। इसी अनुक्रम में फरार स्थाई वारण्टियों व जिलाबदर आरोपी की तलाश के दौरान टीम को सूचना मिली थी कि तुकोगंज क्षेत्र मे एक जिला बदर बदमाश संदिग्ध अवस्था मे 56 दुकान के बगीचे के पास घूम रहा है। उसे क्राइम ब्रांच एवं तुकोगंज पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी का नाम रोहित उर्फ रिंकू पिता राजू गौहर,न्यू पलासिया हरिजन मोहल्ला बताया गया है। रोहित उर्फ रिंकू थाना तुकोगंज का हिस्ट्रीशीटर है। इसके खिलाफ थाना परदेशीपुरा, संयोगितागंज, लसुडिया, एरोड्रम मे हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध शराब, मारपीट, चोरी व अवैध हथियार रखने के केस दर्ज होकर कोर्ट में विचाराधीन है। इसके खिलाफ दस केस दर्ज पाए गए। 2 मार्च 2021 को इसे 6 माह की अवधि के लिये जिला इन्दौर की राजस्व सीमा से बाहर चले जाने का निष्कासन आदेश पारित किया गया था। बदमाश द्वारा उक्त आदेश की अवेलना करने पर पुलिस द्वारा पकड़ा गया। इसके खिलाफ म.प्र. रा'य सुरक्षा अधि.1990 की धारा 14 के कार्यवाही की गई।

एमजी रोड पर मिली हिस्ट्रीशीटर और गुंडों को चेतावनी :

एमजी रोड टीआई डीबीएस नागर ने आपरेशन क्राइम कंट्रोल के तहत अलग ही कार्रवाई की,उन्होंने इलाके के गुंडे और हिस्ट्रीशीटर को थाने बुलवाकर उनकी परेड करवाई और चेतावनी दी कि अब आगे यदि तुमने कोई अपराध किया या किसी अपराध में शामिल पाए गए तो बहुत ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी। थाने पर बदमाशों से डोजियर भी भरवाए गए हैं। इसमें संतोष उर्फ गुड्डू निवासी डीआरपी लाइन, चंदन खटीक निवासी सालवी बाखल, इमरान पिता इदरीश निवासी नयापुरा, नवीन भदकारिया निवासी पांडे की चाल, अमित जरिया निवासी सबनीस बाग, निर्मल उर्फ नीमा निवासी सबनीस बाग, राजू और कबरा निवासी काछी मोहल्ला, सचिन चौधरी निवासी स्नेहलता गंज, विक्की चौहान निवासी सालवी बाखल, पप्पू उर्फ गौरव निवासी मेवाती मोहल्ला, बालू उर्फ बालकिशन निवासी मेवाती मोहल्ला, पंकज सेंगर निवासी सबनीस बाग, आनंद गुरु कल्याण निवासी उषा फाटक शामिल हैं।

एमजी रोड पर मिली हिस्ट्रीशीटर और गुंडों को चेतावनी
एमजी रोड पर मिली हिस्ट्रीशीटर और गुंडों को चेतावनीRavi Verma

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com