किसी का अस्तित्व खत्म नहीं होगा, पत्रकारों ने पूछा कैसे, मंत्री जी बोले बाद में बताऊंगा

छतरपुर, मध्य प्रदेश: छतरपुर में आयोजित PM उज्जवला योजना कार्यक्रम में दूसरे चरण के अंतर्गत पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री ने यूनिवर्सिटी और कॉलेज विलय के मामले पर मंत्री जी का मिला गोलमोल जवाब...
छतरपुर में आयोजित प्रधानमंत्री उज्जवला योजना कार्यक्रम।
छतरपुर में आयोजित प्रधानमंत्री उज्जवला योजना कार्यक्रम। रवि सोलंकी

छतरपुर, मध्य प्रदेश। शनिवार को छतरपुर में आयोजित प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के दूसरे चरण के अंतर्गत हितग्राहियों को एलपीजी गैस सिलेण्डर वितरित करने के लिए आयोजित किए गए कार्यक्रम में पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री ने महाराजा कॉलेज का विश्वविद्यालय में विलय किए जाने संबंधी सवाल का गोलमोल जवाब दिया।

पत्रकारों के जवाब में मंत्री बोले... '' डिटेल के साथ बाद में बताऊंगा...''

पत्रकारों ने उनसे पूछा कि महाराजा कॉलेज का अस्तित्व खत्म कर इसे विश्वविद्यालय में विलय क्यों किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के नए भवन का निर्माण क्यों नहीं हो रहा है ? इस पर मंत्री ने कहा कि सरकार किसी संस्था का अस्तित्व खत्म नहीं करेगी बल्कि दोनों का समुचित विकास करेगी। पत्रकारों ने पूछा कि यह कैसे संभव है ? इस पर मंत्री बोले डिटेल के साथ बाद में बताऊंगा।

मंच से महिलाओं को उज्जवला के गैस सिलेण्डर वितरित किए :

किशोर सागर ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में जबलपुर में गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में चल रहे मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रदर्शन भी किया गया। इस प्रदर्शन और मंत्रियों के भाषण के दौरान प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा मंच पर ही झपकी लेते नजर आए। हालांकि कार्यक्रम काफी लंबा और मंत्री का व्यस्त कार्यक्रम होने के कारण यह उवासी स्वाभाविक थी। मंत्री ने पत्रकारों के इस सवाल को हंस कर टाल दिया। उन्होंने उमा भारती के द्वारा शनिवार को दिए गए शराबबंदी संबंधी बयान पर भी किनारा किया और कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। मंत्री की मौजूदगी में मंच से कई महिलाओं को उज्जवला के गैस सिलेण्डर वितरित किए गए।

जो ठेकेदार लेट लतीफी करेंगे उन पर कार्यवाही होगी :

प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि जो भी ठेकेदार निर्माण कार्यों को पूरा करने में लेटलतीफी करेंगे उनके विरुद्ध जिला प्रशासन को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। प्रभारी मंत्री ने अपने दौरे के पहले भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। तदोपरांत वे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक करने पहुंचे। यहां उन्होंने जिले में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली। किशोर सागर ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने उज्जवला योजना की तारीफ करते हुए कहा कि इस योजना के माध्यम से महिलाओं को धुआं युक्त रसोई से आजादी मिल रही है। उन्होंने फुटपाथ कारोबारियों को दी जा रही पीएम स्वनिधि योजना की ऋण राशि की भी जानकारी ली और कहा कि हितग्राही समय पर यदि अपना ऋण लौटाएं तो उन्हें तीसरे चरण में बिना गारंटी के 50 हजार तक का लोन दिया जाएगा।

1200 मिले थे आवेदन, 100 को मिले कनेक्शन

हरपालपुर में 100 से अधिक पात्र महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिए गए।
हरपालपुर में 100 से अधिक पात्र महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिए गए।रवि सोलंकी

हरपालपुर में 100 से अधिक पात्र महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन भाजपा मंडल अध्यक्ष जीतेन्द्र परिहार और नोडल अधिकारी ऋषि शर्मा की मौजूदगी में दिए गए। एजेंसी संचालक सुरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि उनके पास 1200 आवेदन आये थे जिनमें से 100 हितग्राहियों को कनेक्शन दे दिए गए हैं शेष पात्र हितग्राहियों को जल्द कनेक्शन दिए जाएंगे। कार्यक्रम में महिलाओं को गैस-सिलेण्डर का सावधानीपूर्वक उपयोग करना भी सिखाया गया।

महिलाओं को दिए गैस-चूल्हे, योजना को सराहा...

बिजावर इण्डेन गैस एजेंसी द्वारा 100 पात्र महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिए गए।
बिजावर इण्डेन गैस एजेंसी द्वारा 100 पात्र महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिए गए।रवि सोलंकी

बिजावर इण्डेन गैस एजेंसी द्वारा विधायक राजेश शुक्ला और भाजपा मंडल अध्यक्ष राममनोहर तिवारी की उपस्थिति में 100 पात्र महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिए गए। शेष आवेदन प्रक्रियाधीन हैं यथाशीघ्र उन्हें भी नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिए जायेंगे। विधायक ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उठाए गए सरकार के इस कदम की सराहना की। कार्यकम में बड़ी संख्या में लोग तथा अधिकारी मौजूद रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com