अब नीमच में 10 दिन का लॉकडाउन: आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में लिया गया फैसला

नीमच, मध्यप्रदेश। नीमच में तेजी से कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं, कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नीमच में 10 दिन का लॉकडाउन घोषित।
अब नीमच में 10 दिन का लॉकडाउन
अब नीमच में 10 दिन का लॉकडाउनPriyanka Yadav-RE

नीमच, मध्यप्रदेश। प्रदेश में अब वैश्विक महामारी कोरोना पूरी तरह से बेकाबू हो गया है, बता दें कि प्रदेशभर में कोने-कोने में कोरोना महामारी का हाहाकार जबरदस्‍त है, ये कोरोना वायरस बड़ी तादाद में लोगों को अपना शिकार बना रहा है, जिससे प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या में बम्पर बढ़त हो रही है, इस बीच अब नीमच में भी तेजी से मामले सामने आ रहे हैं, कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नीमच में 10 दिन का लॉकडाउन घोषित।

10 दिन के लिए लॉक हुआ नीमच :

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के नीमच में तेजी से कोरोना के संक्रमण बढ़ रहा है, काेराेना मरीजाें की बढ़ती संख्या के अब नीमच में भी 10 दिन के लॉकडाउन की घोषित कर दी गई है, बता दें कि प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण के हालत पर काबू पाने के लिए प्रतिबंध लगाए गए हैं।

आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में के लिया ये फैसला :

वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में लॉक डाउन का फैसला लिया गया है, इस दौरान जरुरी सामानों के लिए छूट दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 8:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक आवश्यक सामानों के लिए आवाजाही जारी रहेगी।

आपको बताते चलें कि प्रदेश में अब कोरोना वायरस में भयानक रूप ले चुका है, कोरोना वायरस बड़ी तादाद में लोगों को अपना शिकार बना रहा है, जिससे प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या में बम्पर बढ़त हो रही है। मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में 15 अप्रैल को रिकार्ड 11,045 नए केस मिले हैं। इस दौरान 60 मरीजों की मौत हुई, बता दें कि प्रदेश में बढ़ते मामले को देखते हुए लगातार लोगों से मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की जा रही है।

कोरोना नियंत्रण और बचाव के लिए जरूरी है कि,सभी लोग सही तरीके से मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने कहा-

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com