कमलनाथ ने बाल कांग्रेस का गठन कर एक नई क्रांति की शुरूआत की
कमलनाथ ने बाल कांग्रेस का गठन कर एक नई क्रांति की शुरूआत की Social Media

बाल दिवस पर कमलनाथ ने बाल कांग्रेस का गठन कर एक नई क्रांति की शुरूआत की

भोपाल, मध्यप्रदेश : बाल दिवस के अवसर पर कमलनाथ ने बाल कांग्रेस का गठन किया, इस अवसर पर कमलनाथ ने 16 से 20 वर्ष की आयु के युवाओं को बाल कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज बाल दिवस है, यह हर साल 14 नवंबर को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) के जन्मदिन पर मनाया जाता है। इस अवसर पर आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री प.जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर रोशनपुरा स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया है। वहीं, “बाल दिवस” (Children's Day 2021) के उपलक्ष्य पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने बाल कांग्रेस का शुभारंभ किया है।

बाल कांग्रेस का गठन :

मिली जानकारी के मुताबिक पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मुख्य आतिथ्य और बाल कांग्रेस के प्रभारी पूर्व मंत्री बाला बच्चन की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के राजीव गांधी सभाकक्ष में बाल कांग्रेस संगठन का शुभांरभ किया, बाल कांग्रेस का कैप्टन इंदौर के लक्ष्य गुप्ता को बनाया गया है।

नाथ ने 16 से 20 वर्ष की आयु के युवाओं को बाल कांग्रेस की सदस्यता दिलाई

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 16 से 20 वर्ष की आयु के युवाओं को बाल कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। उन्हें बाल कांग्रेस संगठन से जोड़कर कांग्रेस संगठन में ‘‘नेता तुम्ही हो कल के’’ भविष्य की परिकल्पना और कांग्रेस के इतिहास पर प्रकाश डाला। बता दें कि, मध्य प्रदेश में कांग्रेस नया बाल संगठन तैयार कर नवयुवकों को देशभक्ति का पाठ पढ़ाने की तैयारी में है, बाल कांग्रेस में 16 वर्ष से 20 वर्ष तक के युवाओं को स्थान दिया जाएगा।

कमलनाथ ने बाल कांग्रेस के गठन प्रस्ताव पर किया हस्ताक्षर

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज बाल कांग्रेस के गठन प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर एक नई शुरूआत की है, इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गण एवं बाल कांग्रेस से जुड़ने वाले सैकड़ों बाल साथी उपस्थित रहे। वही कमलनाथ ने आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बाल कांग्रेस का गठन कर उपस्थित बाल साथियों को संबोधित किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co