भारतीय शास्त्रीय नृत्य शैली को समृद्ध बनाने में बालासरस्वती का योगदान सदैव याद किया जाएगा: सीएम
Balasaraswati Birth Anniversary: आज पद्मभूषण और मानद विद्या वाचस्पति आदि उपाधियों से सम्मानित टी. बालासरस्वती (Balasaraswati) की जयंती है। ऐसे में देश उन्हें याद कर नमन कर रहा है। इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर उन्हें सादर नमन किया है।
टी. बालासरस्वती की जयंती पर उन्हें सादर नमन: CM शिवराज
बालासरस्वती की जयंती पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर लिखा- भरतनाट्यम की सुप्रसिद्ध नृत्यांगना, संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, पद्मभूषण और मानद विद्या वाचस्पति आदि उपाधियों से सम्मानित टी. बालासरस्वती की जयंती पर उन्हें सादर नमन, भारतीय शास्त्रीय नृत्य शैली को समृद्ध बनाने में आपका योगदान सदैव याद किया जाएगा।
मंत्री सारंग ने भी किया ट्वीट:
टी. बालासरस्वती की जयंती पर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Kailash) ने ट्वीट कर लिखा- भरतनाट्यम की सुप्रसिद्ध नृत्यांगना, 'संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार', 'पद्मभूषण' और 'मानद विद्या वाचस्पति' जैसे पुरस्कारों से अलंकृत टी. बालासरस्वती जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन, भारतीय कला व संस्कृति के विश्व स्तर पर प्रचार-प्रसार करने में दिया गया आपका योगदान प्रेरणीय है।
13 मई को तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था बालासरस्वती का जन्म :
टी. बालासरस्वती का जन्म 13 मई, 1918 को तमिलनाडु के चेन्नई शहर में हुआ था, बालासरस्वती भरतनाट्यम की सुप्रसिद्ध नृत्यांगना थीं। उन्हें 'संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार', 'पद्मभूषण' और 'मानद विद्या वाचस्पति' आदि अलंकारणों से सम्मानित किया गया था।
सन 1955 में टी. बालासरस्वती को 'संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार',
सन 1973 में 'मद्रास संगीत अकादमी' से 'कलानिधि पुरस्कार'
सन 1977 में 'पद्म विभूषण' से सम्मानित किया था
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।