महाकवि गोस्वामी तुलसीदास की जयंती
महाकवि गोस्वामी तुलसीदास की जयंतीSocial Media

महाकवि गोस्वामी तुलसीदास की जयंती के पावन अवसर पर CM ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर किया नमन

भोपाल, मध्यपदेश : मध्यप्रदेश के CM शिवराज ने आज निवास स्थित सभागार में रामचरितमानस के रचयिता, महाकवि गोस्वामी तुलसीदास की जयंती के पावन अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

भोपाल, मध्यपदेश। रामचरित मानस के रचयिता और महर्षि बाल्मिकि के अवतार कहे जाने वाले तुसलीदासजी का जन्मदिन हर साल सावन मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाया जाता है, इस साल 2022, तुलसीदास की जयंती गुरुवार, 4 अगस्त को मनाई जा रही है। ऐसा कहा जाता है कि जब तुलसीदास का जन्म हुआ तो उनके मुख से 'राम' नाम शब्द निकला था, इसलिए उनका नाम रामबोला रख दिया गया था।

सीएम ने तुलसीदास की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर किया नमन :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने आज निवास स्थित सभागार में रामचरितमानस के रचयिता, महाकवि गोस्वामी तुलसीदास (Tulsidas) की जयंती के पावन अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। सीएम ने कहा कि, आपकी कृतियां सनातन संस्कृति को प्रवाहमान बनाए रखने वाली ऐसी अमूल्य विरासत है, जो अनंतकाल तक लोककल्याण की प्रेरणा देती रहेगी।

महाकवि को प्रणाम: सीएम शिवराज

आज सुबह ही सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा- बिनु सतसंग बिबेक न होई। राम कृपा बिनु सुलभ न सोई॥ महाकवि #तुलसीदास_जयंती की आपको हार्दिक शुभकामनाएं! आपके कर कमलों से रचित पावन श्रीरामचरितमानस सदैव मानवता के कल्याण के पथ को शुभत्व और शुभता के आलोक से देदीप्यमान रखेगी। जगत के कल्याण का प्रेरणास्रोत रहेगी। महाकवि को प्रणाम!

पवित्र ग्रंथ "रामचरितमानस" की रचना कर मनुष्य को मर्यादित और कल्याणकारी जीवन का मार्ग दिखाने वाले महाकवि तुलसीदास जी की जयंती पर नमन्! यह अमूल्य कृति युगों-युगों तक मानवता का कल्याण करती रहेगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

तुलसीदास की जयंती पर गृहमंत्री ने ट्वीट कर किया नमन-

महाकवि गोस्वामी तुलसीदास की जयंती के पावन अवसर पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- "राम नाम मनिदीप धरु जीह देहरीं द्वार। तुलसी भीतर बाहेरहूं जौं चाहसि उजिआर।।" मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अनन्य भक्त और श्रीरामचरितमानस के रचयिता "गोस्वामी तुलसीदास" की जयंती की मंगलकामनाएं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com