प्रेमचंद की जयंती, उधम सिंह के बलिदान दिवस पर नेताओं ने किया नमन
प्रेमचंद की जयंती, उधम सिंह के बलिदान दिवस पर नेताओं ने किया नमनSocial Media

मुंशी प्रेमचंद की जयंती और उधम सिंह के बलिदान दिवस पर मध्यप्रदेश के नेताओं ने किया नमन

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज 'मुंशी प्रेमचंद' की जयंती और शहीद सरदार उधम सिंह का बलिदान दिवस है, इस अवसर पर प्रदेश के नेताओं ने ट्वीट कर उन्हें नमन किया है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज साहित्य के द्वारा समाज में प्रेम और भाईचारे का संदेश देने वाले कलम के अद्भुत सिपाही, महान उपन्यासकार 'मुंशी प्रेमचंद' की जयंती और जलियांवाला बाग में शहीद हुए निर्दोष देशवासियों की शहादत का प्रतिशोध, लंदन जाकर लेने वाले महान क्रांतिकारी एवं देशप्रेमी अमर शहीद सरदार उधम सिंह का बलिदान दिवस है, इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर उन्हें नमन किया है।

मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर सीएम ने ट्वीट कर लिखा-

मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने ट्वीट कर लिखा- हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध उपन्यासकार एवं संवेदनशील रचनाकार 'उपन्यास सम्राट' मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन। 'गोदान', 'पंच परमेश्वर', 'गबन', 'निर्मला', 'नमक का दारोगा' जैसी आपकी असंख्य अमूल्य रचनाएं साहित्य जगत को सदैव सुवासित करती रहेंगी।

हिन्दी के महान साहित्यकार और उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती पर सादर नमन। गबन और गोदान जैसे प्रसिद्ध उपन्यासों के माध्यम से हिंदी साहित्य को नए आयाम देने में आपका अतुलनीय योगदान है। आपकी कालजयी रचनाएं 'अंत्योदय से समाजोदय' का मार्ग प्रशस्त करती रहेंगी।

नरोत्तम मिश्रा

मंत्री सारंग ने किया ट्वीट :

मंत्री सारंग ने ट्वीट कर लिखा- हिंदी के महान साहित्यकार, कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती पर उन्हें आदरपूर्वक नमन करता हूं। प्रेमचंद जी का साहित्य इस देश के सामाजिक, सांस्कृतिक यथार्थ का प्रामाणिक दस्तावेज़ है। 'गोदान', 'निर्मला', 'रंगभूमि' जैसी रचनाओं में इसके सजीव उदाहरण मिलते हैं।

Udham Singh के बलिदान दिवस पर उन्हें शत्-शत् नमन: CM

उधम सिंह के बलिदान दिवस पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- मां भारती के वीर सपूत, महान क्रांतिकारी अमर शहीद सरदार Udham Singh जी के बलिदान दिवस पर उन्हें शत्-शत् नमन, मां भारती को पराधीनता की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए दिया गया आपका बलिदान भावी पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।

नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा-

उधम सिंह के बलिदान दिवस पर नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- जालियांवाला बाग नरसंहार के दोषी माइकल ओ'डायर को लंदन जाकर मौत के घाट उतारकर सैकड़ों निरपराध भारतीयों का प्रतिशोध लेने वाले मां भारती के वीर सपूत व महान क्रांतिकारी अमर शहीद सरदार उधम सिंह जी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन और विनम्र श्रद्धांजलि।

मंत्री सारंग ने किया ट्वीट :

मंत्री सारंग ने ट्वीट कर लिखा- महान क्रांतिकारी, निडर, अदम्य साहस व राष्ट्रप्रेम की अद्वितीय मिसाल अमर शहीद सरदार उधम सिंह जी को उनकी पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन। मातृभूमि के लिए आपका त्याग और समर्पण सदैव अविस्मरणीय रहेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com